बैज व द्वितीय नियुक्ति पत्र के साथ मतगणना केंद्र पर पहुंचेंगे कर्मी

समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन की मतगणना को लेकर बुधवार को एसएस उच्च विद्यालय, मुक्तापुर में मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक तथा माइक्रोआब्जर्वर को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया़ सबों को समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर स्थित मतगणना केन्द्र पर सुबह 6 बजे पहुंचना है़. कर्मी अपने साथ बैज और द्वितीय नियुक्ति पत्र लेकर मतगणना केन्द्र पर पहुंचेंगे तभी उन्हें अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2019 1:13 AM

समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन की मतगणना को लेकर बुधवार को एसएस उच्च विद्यालय, मुक्तापुर में मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक तथा माइक्रोआब्जर्वर को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया़ सबों को समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर स्थित मतगणना केन्द्र पर सुबह 6 बजे पहुंचना है़. कर्मी अपने साथ बैज और द्वितीय नियुक्ति पत्र लेकर मतगणना केन्द्र पर पहुंचेंगे तभी उन्हें अंदर जाने दिया जायेगा़ इन सभी कर्मियों को मतगणना केन्द्र पर तृतीय नियुक्ति पत्र दिया जायेगा़ सभी कर्मी अपने आवंटित टेबुल पर हर हाल में सुबह सात बजे तक बैठ जायेंगे.

एआरओ के निर्देश पर कंट्रोल यूनिट के एड्रेस टैग को काटकर सीयू के आंतरिक खंड के रिजल्ट बटन पर लगे ग्रीन पेपर सील को क्षतिग्रस्त करेंगे. उसके बाद सीयू के स्वीच को ऑन कर रिजल्ट बटन को दबाकर डिस्पले सेक्शन में अभ्यर्थीवार परिणाम देखकर प्रपत्र 17 सी भाग दो पर अंकित करेंगे़ माइक्रोआब्जर्वर सभी गतिविधि का सूक्ष्म अवलोकन कर एमओ सीट पर गणना अंकित करेंगे़ मतगणना आब्जर्वर प्रत्येक राउंडवाइज, टेबुल बाइज प्रपत्र संधारित कर गणन अभिकर्ता से सफेद प्रति पर हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे.
उसके बाद कर्मी ए को सफेद एवं पीली प्रति सुपुर्द करेंगे़ प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने दिया़ देखरेख प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा कर रहे थे. मौके पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, श्रीनाथ ठाकुर, ब्रजदेवबली प्रसाद वर्मा,अरुण कुमार राय, विश्वनाथ सिन्हा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version