यातायात को सुचारू रखने के लिए बनाये गये ड्रॉप गेट
समस्तीपुर : मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ विद्युत कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर ड्राप गेट बनाकर यहां दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है़. जितवारपुर कोठी चौक से बहादुरपुर जाने वाली सड़क के बांध मोड़ पर, […]
समस्तीपुर : मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ विद्युत कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर ड्राप गेट बनाकर यहां दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है़.
जितवारपुर कोठी चौक से बहादुरपुर जाने वाली सड़क के बांध मोड़ पर, समस्तीपुर कॉलेज खेल मैदान के पूरब पीसीसी सड़क के इर्द-गिर्द भीड़ नियंत्रण एवं अवांक्षित व्यक्तियों पर रोक लगाने के लिये, समस्तीपुर प्रखंड के पास चांदनी चौक मंदिर के सामने, मालगोदाम मोड़ के पास, रेलवे क्रॉसिंग सिग्नल, रामा चौक रेलवे गुमटी नंबर 41 के पास, बड़ी मस्जिद के पास, दुर्गा मंदिर के पास, रामबाबू चौक, समाहरणालय गेट, डीएम आवास के मुख्य गेट के पास, एसडीओ कार्यालय मेन गेट, रेलवे स्टेशन के पास पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.