सर्कुलेटिंग एरिया से नशाखुरानी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर शुक्रवार को नशाखुरानी के मामले में एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया. उसकी पहचान भागलपुर जिले के थाना बिहपुर निवासी बली कुमार गुप्ता के रुप में की गयी है. जिसे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार किया गया है. जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2019 1:40 AM

समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर शुक्रवार को नशाखुरानी के मामले में एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया. उसकी पहचान भागलपुर जिले के थाना बिहपुर निवासी बली कुमार गुप्ता के रुप में की गयी है. जिसे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार किया गया है.

जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि युवक की नशाखुरानी मामले में काफी दिनों से तलाश की जा रही थी. वह युवक चलती ट्रेनों में यात्रियों को नशा खिलाकर राशि व अन्य सामानों की लूटपाट करता था. इसकी निशानदेही कई यात्रियों ने की थी. जिसके बाद जीआरपी काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने उसे स्टेशन परिसर पर पकड़ा. दूसरी ओर, आरपीएफ ने अभियान चलाते हुये 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से चारयुवकों को हिरासत में लिया.

इसमें महिला बोगी में यात्रा करने को लेकर छोटी बलिया के अंकुरकुमार, भोरेजयराम के दीपक कुमार, दिव्यांग बोगी में सफर करने को लेकर दिल्ली के वरुण झा, समस्तीपुर के राज कुमार राय को पकड़ा गया है. इसी तरह यार्ड में अवैध रुप से भ्रमण करने के मामले में समस्तीपुर के दीपक कुमार, बेलसंडी तारा के रुपेश कुमार, हरलाखी के अमित कुमार, मुजफ्फरपुर के बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version