पारिवारिक कलह से तंग युवक ने खाया जहर, पुलिस जांच शुरू

समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव में सोमवार की सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर 22 वर्षीय एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया़ घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान रायपुर बुजुर्ग गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 1:36 AM

समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव में सोमवार की सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर 22 वर्षीय एक युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया़ घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान रायपुर बुजुर्ग गांव के प्रभु ठाकुर के पुत्र पप्पू ठाकुर के रूप में की गयी है.

घटना को लेकर परिजनों का बताना था कि पप्पू का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था़ उसी को लेकर उसने सल्फास खा ली. इधर, सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. साथ ही, मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही मरीज के परिजन उसे लेकर डीएमसीएच के लिए निकल गये.

उधर, दूसरी ओर रविवार की रात मुफस्सिल थाना के चालक मो़ मुजाहिद की अचानक तबीयत खराब हो गयी. उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ पुलिस सूत्रो की माने, तो नींद की गोली खाने की वजह से चालक की तबीयत खराब हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version