profilePicture

समाहरणालय के 39 कर्मियों का कटा वेतन, 46 को चेतावनी

समस्तीपुर : जिलाधिकारी दिवेश सेहरा ने समाहरणालय के विभिन्न संवर्गों के 39 कर्मियों का एक दिन का वेतन काट दिया है़ वहीं 46 कर्मियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है. उन्होंने सोमवार की सुबह 10:10 बजे समाहरणालय में औचक निरीक्षक किया. निरीक्षण के क्रम में सुबह 10:10 बजे के बाद समाहरणालय पहुंचने वाले विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 1:39 AM

समस्तीपुर : जिलाधिकारी दिवेश सेहरा ने समाहरणालय के विभिन्न संवर्गों के 39 कर्मियों का एक दिन का वेतन काट दिया है़ वहीं 46 कर्मियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है. उन्होंने सोमवार की सुबह 10:10 बजे समाहरणालय में औचक निरीक्षक किया. निरीक्षण के क्रम में सुबह 10:10 बजे के बाद समाहरणालय पहुंचने वाले विभिन्न संवर्गों के 39 कर्मियों का एक दिन का वेतन काट दिया.

वहीं 10:10 बजे के आसपास समाहरणालय पहुंचने वाले 46 कर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए समय से कार्यालय पहुंचने की चेतावनी दी़ जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय आने में लेटलतीफी नहीं चलेगी़ उन्होंने सभी कर्मियों को समय से समाहरणालय पहुंचने की सख्त हिदायत दी है़ सभी कर्मी समय से कार्यालय आयेंगे और निर्धारित समय तक कार्यालय में मौजूद रहेंगे.
हालांकि निरीक्षण के वक्त समाहरणालय में अधिकारी भी नहीं पहुंचे थे़ जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से समाहरणालय में हड़कंप मच गया़ कुछ कर्मियों को जैसे ही जिलाधिकारी के निरीक्षण की जानकारी मिली वे आनन-फानन में कलेक्ट्रेट की ओर भागते हुए पहुंचे और अपने कार्यालय में दाखिल हुये.
बहुत सारे कर्मी तो 10:10 के आसपास जैसे-तैसे कार्यालय आ गये, लेकिन दूर-दराज से आने वाले कई कर्मियों को आने में विलंब हुई़ पूरे दिन जिलाधिकारी के इस कार्रवाई की चर्चा समाहरणालय में होती रही़ भी कर्मी सकते में थे. कर्मी एक दूसरे से बातचीत करने में भी कतरा रहे थे़ दबी जुबान में कुछ कर्मियों ने बताया कि जिस वक्त जिलाधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे,उस वक्त कई अधिकारी भी समाहरणालय नहीं पहुंचे थे.
डीएम ने सभी कर्मियों व अधिकारियों को समय पर ऑफिस पहुंचने का निर्देश दे रखा है, इसके बाद भी काफी संख्या में कर्मी व अधिकारी निर्धारित समय पर नहीं आते हैं.

Next Article

Exit mobile version