अपहृता की करायी गयी मेडिकल जांच

समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने अपहरण कांड की पीड़िता का बुधवार को मेडिकल जांच करवाया. साथ ही इस घटना में पकड़े गये सभी अपराधियों को भी न्यायालय में पेश किया़ जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया़ बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया भीड़ी टोल गांव से 21 मई की शाम अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 1:16 AM

समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने अपहरण कांड की पीड़िता का बुधवार को मेडिकल जांच करवाया. साथ ही इस घटना में पकड़े गये सभी अपराधियों को भी न्यायालय में पेश किया़ जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया़ बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया भीड़ी टोल गांव से 21 मई की शाम अपराधियों ने पिता के साथ बाइक से घर जा रही एक लड़की का अपहरण कर लिया था. अपराधियों ने अपहृता के पिता से लड़कीको मुक्त करने के लिए दो करोड़ की फिरौती मांगी थी. इस घटना में जिला पुलिस ने जहां अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया था.

वहीं घटना मेंशामिल आधा दर्जन अपराधियों एवं उन्हें सहयोग करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया था. उधर, मंगलवार की रात अपहरणकांड के खुलास के बाद वैशाली पुलिस भी समस्तीपुर पहुंची़ गिरफ्तार किये गये अपराधियों सेवैशाली पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने पूछताछ की. किस घटना को लेकर उन अपराधियों से पूछताछ की गयी इसपर गोपनीयता बरती जा रही है़ हालांकि वैशाली में हुई लूट की घटनाओं में भी इन अपराधियों के शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version