बंगरा में कार की ठोकर से जख्मी युवक की मौत, चालक गिरफ्तार

ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक में बुधवार की रात्रि कार की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. माणिक के पुत्र मो. शोएब के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:03 AM

ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक में बुधवार की रात्रि कार की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. माणिक के पुत्र मो. शोएब के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक घटना स्थल के पास एनएच 28 को पार कर रहा था.

उसी समय एक अनियंत्रित कार की चपेट में वह आ गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उपचार के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने समस्तीपुर रेफर कर दिया. बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है.

कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के अमरजीत कुमार के रूप में बतायी गयी है. मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. साथ ही घटना की प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version