विदेशी नागरिकों के आने की सूचना पर पुलिस ने होटलों में ली तलाशी

आधा दर्जन विदेशी नागरिक के पहुंचने की थी सूचना आतंकी गतिविधियों की आशंका को लेकर खुफिया विभाग ने किया था अलर्ट, नहीं मिला कोई संदिग्ध समस्तीपुर : जिले में विदेशी नागरिकों के पहुंचने की सूचना पर गुरुवार की सुबह शहर के होटलों में छापेमारी की गयी़ इस दौरान नगर थाने की पुलिस टीम ने स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:05 AM

आधा दर्जन विदेशी नागरिक के पहुंचने की थी सूचना

आतंकी गतिविधियों की आशंका को लेकर खुफिया विभाग ने किया था अलर्ट, नहीं मिला कोई संदिग्ध
समस्तीपुर : जिले में विदेशी नागरिकों के पहुंचने की सूचना पर गुरुवार की सुबह शहर के होटलों में छापेमारी की गयी़ इस दौरान नगर थाने की पुलिस टीम ने स्टेशन रोड में स्थित कई होटलों की बारीकी से जांच की. बारी-बारी से होटलों में ठहरे हुए लोगों की पहचान एवं उनके स्थायी पता की जानकारी ली. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को एक भी विदेशी नागरिक नहीं मिला.
नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने इसको लेकर बताया कि शहर में पहुंचने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी इक्टठा करने को लेकर नियमित कार्रवाई की गयी थी.
हालांकि जानकार पुलिस सूत्रों की माने, तो खुफिया विभाग को आधा दर्जन की संख्या में विदेशी नागरिक के पहुंचने की सूचना थी. इन विदेशी नागरिकों के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है़ जिसको लेकर खुफिया विभाग ने स्थानीय पुलिस को अलर्ट कर रखा है.
सूत्रों का यह भी बताना है कि नेपाल होते हुए दरभंगा व मुजफ्फरपुर के रास्ते बिहार में प्रवेश करने वाले ये विदेशी अफगानिस्तान के नागरिक हैं. जो मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा को टार्गेट पर रखा है. बताया जाता है कि पूर्व में इनकी तलाश दरभंगा व मुजफ्फरपुर में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version