विधायक से मांगी 10 लाख रंगदारी, धराया

मोरवा : मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रकम नहीं देने पर बमबारी करने की धमकी दी गयी. घटना को लेकर विधायक के पिता पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर विधायक को धमकाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 1:13 AM

मोरवा : मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रकम नहीं देने पर बमबारी करने की धमकी दी गयी. घटना को लेकर विधायक के पिता पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर विधायक को धमकाने के आरोप में दरबा के मुखिया पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते हुये ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि विधायक के मोबाइल पर 20 और 29 जून को दस लाख की रंगदारी मांगी गयी. नहीं देने पर बम से पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी के साथ ही अश्लील बातों से भरा मैसेज भेजा गया. विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की.
एसपी ने छानबीन के लिये डीएसपी विजय कुमार को निर्देश दिया. मोबाइल सर्विलांस के जरिये मामले की छानबीन की गई तो मोबाइल दरबा के मुखिया पूनम देवी और राम दास के बेटे संजीत दास की होने की बात सामने आयी. त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक ने इसका ठीकरा अपने साला मरीचा निवासी बुलकन दास के बेटे मिथलेश दास पर फोड़ते हुए खुद को निर्दोष बताया.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए डीएसपी के यहां प्रस्तुत किया. गुरुवार की रात ओपी अध्यक्ष और डीएसपी ने युवकों को एसपी के समक्ष प्रस्तुत कर मामले को सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस दबिश बढ़ाने पर मुखिया पुत्र ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. पुलिस ने उपयोग में लाये गये मोबाइल को बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपित को जेल भेजने की तैयारी में थी.

Next Article

Exit mobile version