जामा मस्जिद में सुबह आठ बजे, तो हकीमाबाद में आधे घंटे बाद पढ़ी जायेगी ईद की नमाज

ईद-उल-फितर की चांद देखने की कोशिश करने व इसकी जानकारी देने की अपील समस्तीपुर : रमजान माह की आखिरी तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे ही ईद की रौनक लोगों में चढ़ने लगी है. जामिया मखदुमिया तेगिया मोईनुल ओलुम के नाजिम ए आला मौलाना कारी मो. मोतिउर रहमान अशरफी मिशबाही व काजी ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 1:37 AM

ईद-उल-फितर की चांद देखने की कोशिश करने व इसकी जानकारी देने की अपील

समस्तीपुर : रमजान माह की आखिरी तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे ही ईद की रौनक लोगों में चढ़ने लगी है. जामिया मखदुमिया तेगिया मोईनुल ओलुम के नाजिम ए आला मौलाना कारी मो. मोतिउर रहमान अशरफी मिशबाही व काजी ए शहर मुफ्ती मो. अतीकुर रहमान हैदरी ने लोगों से ईद का चांद देखने की अपील की है. वहीं जिले के विभिन्न मस्जिदों में ईद उल फित्र के नमाज का वक्त भी ऐलान कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version