समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की संध्या दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों ही युवकों की बाइक लूट कर फरार हो गये. बाइक सवार अपराधियों ने मुफस्सिल थाना के जितवारपुर बाइपास मोड़ व उजियारपुर थाना के रुपौली गांव के निकट एनएच 28 पर घटना को अंजाम दिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रुपौली के निकट एनएच 28 जाम कर घटिया सुरक्षा व्यवस्था के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. थानाध्यक्ष विशाल कुमार परिजनों को समझाने में जुटे थे.
मृतक उजियारपुर थाना के जवाहरपुर मखदुमपुर गांव निवासी रामप्रीत राय का पुत्र मंटुन राय (40) व खानपुर थाना के इलमासनगर निवासी उज्जवल वर्णवाल है. घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार की संध्या करीब सात बजे दो बाइक पर सवार एक परिवार के चार लोग सीमावर्ती वैशाली जिला के पातेपुर से लड़का देखकर वापस जवाहरपुर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में एनएच 28 पर रुपौली गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बुलेट चला रहे मंटुन और उसके पीछे बैठे दादा हरेकृष्ण राय का रास्ता रोक लिया. जब तक कुछ समझ पाते अपराधी ने मंटुन के पंजरे में पिस्टल सटाकर गोली मार दी. जिससे वह सड़क पर गिर गया.
अपराधियों ने उसके दादा को धमकाते हुए सड़क पर गिरी बुलेट को उठा मंटुन की जेब से मोबाइल और रुपये लेकर मुसरीघरारी की ओर भाग निकले. इस बीच गोली की आवाज सुनकर आगे चल रहे बहनोई व मंटुन के पिता रामप्रीत राय रुक कर पीछे देखा तो भीड़ नजर आयी. पास आने पर पता चला कि उसके बेटे को गोली मारकर बुलेट छीन लिया गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाॅक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
उधर, पेशे से एमआर उज्जवल अपने साथी जितवारपुर निवासी शिव कुमार राय को घर छोड़ने के लिए संध्या करीब 7.30 बजे शहर से निकला था. जितवारपुर एफसीआई ढाला के निकट पहुंचते ही एक ही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उज्जवल का रास्ता रोक लिया. जब तक कुछ समझते अपराधी ने उज्जवल पर ताबड़तोड़ दो गोली चला दी जो उसके गर्दन व पेट में लगी है. जिससे वह वहीं गिर गया. इसके बाद एक अपराधी उसकी बाइक याम्हा एफजेड लेकर शहर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंचे हिंदु पुत्र संगठन से जुड़े अविनाश कुमार सिंह बादल व उसके साथियों ने घायल अवस्था में उसे उठा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परंतु इलाज शुरु होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
मामले पर समस्तीपुर, सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने कहा कि बाइक लूट के दौरान हत्या हुई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर छापेमारी में जुटी है.