टैंकर की ठोकर से बाइक सवार दंपती जख्मी, पत्नी रेफर
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर मलहटोली के पास बुधवार की सुबह तीव्र गति से जा रही टैंकर की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ दंपती जख्मी हो गये. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पहले दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पकड़ कर जख्मियों को सदर अस्पताल पहुंचाया़ जहां इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ़ जयकांत पासवान ने […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर मलहटोली के पास बुधवार की सुबह तीव्र गति से जा रही टैंकर की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ दंपती जख्मी हो गये. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पहले दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पकड़ कर जख्मियों को सदर अस्पताल पहुंचाया़ जहां इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ़ जयकांत पासवान ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए, उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया़ जख्मी दंपती की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव निवासी सुरेश पोद्दार एवं उनकी पत्नी राम दुलारी देवी के रूप में की गयी है.
जख्मी सुरेश पोद्दार ने घटना को लेकर बताया कि वे बुधवार की सुबह पत्नी का इलाज कराने अपनी बाइक से समस्तीपुर आ रहे थे़ इसी बीच रोसड़ा-समस्तीपुर पथ पर मलहटोली के समीप एक ट्रेक्टर से टकराकर पीछे से तीव्र गति से आर रही टैंक लॉरी का संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक को ठोकर मार दी़