15 दिनों के अंदर त्रुटियों को करें दुरुस्त
पूसा : डीएम चंद्रशेखर सिंह व डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पूसा प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहुंचकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने दोनो कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों की गहन जांच की. इस क्रम में मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. निरीक्षण के क्रम में डीएम […]
पूसा : डीएम चंद्रशेखर सिंह व डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पूसा प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहुंचकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने दोनो कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों की गहन जांच की. इस क्रम में मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पंजियों में विभिन्न त्रुटियों को देखकर उसे 15 दिनों के अंदर हर हाल में दुरुस्त करने को कहा.
डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षेत्र के लंबित आवासों को प्रखंड स्तर पर अभियान चलाकर यथाशीघ्र पूरा करने को कहा. उन्होंने सभी ग्रामीण आवास सहायक व पर्यवेक्षक को निरीक्षण ऐप के माध्यम से सभी आवास का निरीक्षण कर उसकी तमाम जानकारी एप पर लोड करने का दिशा-निर्देश भी दिया. इसके अलावे डीएम ने प्रखंड क्षेत्र में बनाएं गए विभिन्न शौचालय के लाभुकों को जिओ टैग के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित करने पर भी बल दिया.
साथ ही ग्रामीण आवास सहायक से जुडे सभी पंजियों को अविलंब पूर्ण करने की नसीहत दी. अंचल निरीक्षण के दौरान डीएम ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने को भी कहा. वही जल संकट वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत समरसेबल बोरिंग व मिनी टंकी लगाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ राकेश रौशन, सीओ संतोष श्रीवास्तव, जेएसएस राजू कुमार मांझी, मनोज कुमार राम आदि प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.