छेड़खानी को लेकर दो गुटों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
एक पक्ष भूमि विवाद को बता रहे घटना का कारणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
एक पक्ष भूमि विवाद को बता रहे घटना का कारण
बयान दर्ज कर छानबीन में जुटी मुफस्सिल पुलिस
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के चांदोपट्टी गांव में बुधवार की रात छेड़खानी का विरोध करने पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घायलों में एक पक्ष की ओर नन्की पासवान, रंजन कुमार पासवान, भोला पासवान व इसकी पत्नी किरण देवी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से उमाकांत साह व मुकेश साह शामिल हैं.
घटना के बाबत घायल नन्की पासवान का कहना है कि शराब के नशे में उमाकांत व मुकेश ने छेड़खानी की. विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी. इसमें घर के चार लोग घायल हो गये. इधर, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि पुराने भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.
इधर, अस्पताल सूत्रों का कहना है कि पहले उमाकांत व मुकेश ही घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां इलाज आरंभ होने से पहले ही दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गये. जब स्वास्थ्य कर्मी उन्हें ढूंढने पहुंचे तो वे अस्पताल में नहीं मिले. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस घायल का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.