ब्लॉक लाइन पर पहुंची ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, जान बचाकर भागे रेलकर्मी
चालक व गार्ड की सूझबूझ से समस्तीपुर में टला बड़ा हादसा ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच मची अफरातफरी समस्तीपुर : 11124 डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गुरुवार को समस्तीपुर में दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. चालक व गार्ड ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर घटना से पहले ही गाड़ी को रोक […]
चालक व गार्ड की सूझबूझ से समस्तीपुर में टला बड़ा हादसा
ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच मची अफरातफरी
समस्तीपुर : 11124 डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गुरुवार को समस्तीपुर में दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. चालक व गार्ड ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर घटना से पहले ही गाड़ी को रोक लिया. अचानक ट्रेन रुकने के कारण डब्बों पर पड़े तेज झटके से सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. ब्लाक लाइन पर काम कर रहे रेल कर्मचारियों ने ट्रैक से कूद कर अपनी जान बचायी. घटना संज्ञान में आने के बाद रेल मंडल प्रशासन मामले की जांच में जुट गयी है.
प्रथम दृष्ट्या इसमें सिग्नल विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर डाउन ट्रैक संख्या 11 पर ओएचई में आयी गड़बड़ी को दूर करने के लिए दो घंटे का पावर ब्लाक लिया गया था. ब्लाक की मियाद दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक की थी. ब्लाॅक लेने के बाद रेलकर्मी ओएचई में काम करने के लिए जुट गये थे. इसी बीच दो घंटे लेट चल रही ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस दोपहर करीब 2.05 बजे कर्पूरीग्राम स्टेशन से सिग्नल मिलते ही खुल गयी. थोड़ी ही देर बाद वह रफ्तार भरती हुई समस्तीपुर जंक्शन के होम सिग्नल पार गयी.
भोला टाकिज गुमती से ट्रेन आगे बढते ही चालक ने गार्ड को सूचना दी कि जिस ट्रैक पर ट्रेन गुजर रही है उस पर आगे काम चल रहा है. सूचना मिलते ही गार्ड व ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. इसके कारण ट्रेन के डब्बों में जबर्दस्त झटका लगा. जिससे ट्रेन में सवार यात्री अपनी जगह से इधर-उधर हिल उठे. जिससे बोगियों के अंदर ही यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लेकिन ट्रेन के सही-सलामत ट्रैक पर खड़ी हो जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
वहीं दूर से ही लाइन संख्या 11 पर ओवर हेड वायर में काम कर रहे रेल कर्मचारियों ने काम छोड़ कर ट्रैक किनारे कूद कर भाग खड़े हुए. इस बीच गार्ड ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कंट्रोल ने करीब 3.05 मिनट पर लाइन क्लीयर देते हुए ट्रेन को समस्तीपुर जंक्शन लाकर खड़ा किया. इस तरह चालक और गार्ड की सूझबूझ ने समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा होने से बचा लिया है.