समस्तीपुर : भीड़ ने हमलावर को पीटकर मार डाला
विभूतिपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र की खास टभका उत्तर पंचायत के वार्ड 12 स्थित डुमरिया टोले में बुधवार की रात दंपती पर हथौड़ा से हमला करनेवाले को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. मृत हमलावर की पहचान सुरौली वार्ड संख्या एक के 65 वर्षीय अयोधी महतो के रूप में हुई है. घटनास्थल से स्थानीय पुलिस ने […]
विभूतिपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र की खास टभका उत्तर पंचायत के वार्ड 12 स्थित डुमरिया टोले में बुधवार की रात दंपती पर हथौड़ा से हमला करनेवाले को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. मृत हमलावर की पहचान सुरौली वार्ड संख्या एक के 65 वर्षीय अयोधी महतो के रूप में हुई है. घटनास्थल से स्थानीय पुलिस ने लोहे का हथौड़ा एवं एक साइकिल भी बरामद किया है़ उधर, इस हमलावर के वार से जख्मी हुए 55 वर्षीय गिरधारी दास एवं उसकी पत्नी बोरनी देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है़
हमलावर को पकड़ने के दौरान हुए गुत्थमगुत्थी में गिरधारी दास के पुत्र सुनील को भी चोटें आयी है़ं सभी जख्मियों को ग्रामीणों ने दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है़ घटना को लेकर बताया जाता है कि गिरधारी दास एवं उनकी पत्नी अपने दरवाजे पर सोये हुए थे़ इसी दौरान हमलावर ने अचानक हथौड़े से उन दोनों के सिर पर वार कर दिया़
इसी दौरान पास ही पिकअप पर सो रहे उसके बेटे अनिल की नींद खुली़ वह पिकअप से कूद कर मां-बाप को बचाने के लिए दौड़ा और हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया़ हमलावर ने उसे भी वार कर जख्मी कर दिया़ इसके बावजूद सुनील ने हल्ला करते हुए उसे पकड़ लिया. घटनास्थल पर पहुंची आसपास की भीड़ की मदद से हमलावर को पकड़ लिया गया़ कुछ लोग जख्मी को लेकर इलाज कराने के लिए दलसिंहसराय चले गये.