30 तक नल-जल कार्य आरंभ करने का टास्क
हसनपुर : प्रखंड कर्मियों की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई. अध्यक्षता करते हुए बीडीओ दुनियालाल यादव ने पंचायत सचिवों को सात निश्चय योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. 30 जून तक प्रत्येक वार्ड में नल-जल कार्य प्रारंभ करने का टास्क दिया. एक सप्ताह के अंदर वार्ड क्रियान्वयन समिति का खाता खुलवाना सुनिश्चित […]
हसनपुर : प्रखंड कर्मियों की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई. अध्यक्षता करते हुए बीडीओ दुनियालाल यादव ने पंचायत सचिवों को सात निश्चय योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. 30 जून तक प्रत्येक वार्ड में नल-जल कार्य प्रारंभ करने का टास्क दिया. एक सप्ताह के अंदर वार्ड क्रियान्वयन समिति का खाता खुलवाना सुनिश्चित करने व राशि स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरा कराने की हिदायत दी.
बीडीओ ने आगाह किया कि योजना के संचालन में किसी तरह की लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनदी दी. पीएचइडी के कनीय अभियंता से दूरभाष पर संपर्क कर जिन छह पंचायतों में नल-जल योजना का कार्य कराना है जहां कुछ वार्डों में नल जल का कार्य शुरू किया जा चुका है उसकी देखरेख अपने स्तर से कर लोगों के घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने को कहा.
विकास मित्रों को वृद्धजन पेंशन योजना को लेकर वृद्धजनों को जागरूक कर पंचायतवार तिथि के मुताबिक आवेदन जमा कराने का निर्देश दिया. मौके पर दिनेश प्रसाद सिंह, राजेंद्र यादव, उमेश प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, अवनिकांत विश्वकर्मा, सीताराम मोची, नरेश राम, रामानंद राम, दीपक राम आदि मौजूद थे.