बर्निंग ट्रेन होने से बच गयी वैशाली एक्सप्रेस
समस्तीपुर : सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस शनिवार को बर्निंग ट्रेन होने से बाल बाल बच गयी. बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के तेघड़ा व बछवाड़ा के बीच ट्रेन के तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी के कोच संख्या बी 1 में आचानक आग लग गयी. बोगी के पावर सेक्शन से आग की चिंगारियां उठते देख यात्रियों […]
समस्तीपुर : सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस शनिवार को बर्निंग ट्रेन होने से बाल बाल बच गयी. बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के तेघड़ा व बछवाड़ा के बीच ट्रेन के तृतीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी के कोच संख्या बी 1 में आचानक आग लग गयी. बोगी के पावर सेक्शन से आग की चिंगारियां उठते देख यात्रियों ने शोर शराबा शुरू कर दिया.
इसके बाद कोच अटेंडेंट व पैंट्रीकार के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब जाकर ट्रेन को दलसिंहसराय के लिये रवाना किया गया. ट्रेन में सवार यात्री ललित कुमार ने बताया कि ट्रेन बछवारा पहुंचने ही वाली थी की इस बीच यात्रियों ने शोर शराबा शुरू कर दिया. जिसे सुन कर पैंट्रीकार संचालक भी वहां पर पहुंच गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट ही आ रहा है. जिसे बाद में दुरुस्त कर लिया गया. इस बावत समस्तीपुर स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक केपी राय का कहना है घटना सोनपुर रेल मंडल में घटी है. हालांकि समस्तीपुर जंक्शन यह ट्रेन अपने सही समय पर पहुंची जहां से उसे पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद रवाना कर दिया गया.