समस्तीपुर : बैंक अधिकारी सहित दो को मारी गोली, रेफर
समस्तीपुर : शनिवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में अपराधियों ने बैंक अधिकारी समेत दो को गोली मार दी है. जख्मी बैंक अधिकारी उजियारपुर थाने के महथी पचपैका निवासी राम स्वार्थ पासवान के पुत्र श्याम किशोर पासवान बताया जाता है. जो ग्रामीण बैंक के साखमोहन शाखा में पीओ के पद पर […]
समस्तीपुर : शनिवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में अपराधियों ने बैंक अधिकारी समेत दो को गोली मार दी है. जख्मी बैंक अधिकारी उजियारपुर थाने के महथी पचपैका निवासी राम स्वार्थ पासवान के पुत्र श्याम किशोर पासवान बताया जाता है. जो ग्रामीण बैंक के साखमोहन शाखा में पीओ के पद पर कार्यरत है. वहीं बैंक अधिकारी की बाइक चला रहे उसके साथी की पहचान बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गयी है.