ताजपुर : प्रखंड क्षेत्र के बैंकों द्वारा आधारकार्ड का दुरूपयोग रोकने से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. बैंककर्मियों द्वारा ग्राहकों का आधारकार्ड अपने चहेते के खाता से लिंक कर सब्सिडी राशि का बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक मोतीपुर के किसान ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह का ग्रामीण बैंक ताजपुर में खाता है. जिस खाता को आधारकार्ड से लिंक करने को बैंकवालों ने मांगा.
Advertisement
ताजपुर में सब्सिडी राशि में बड़े पैमाने पर हुआ फर्जीवाड़ा, मचा हड़कंप
ताजपुर : प्रखंड क्षेत्र के बैंकों द्वारा आधारकार्ड का दुरूपयोग रोकने से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. बैंककर्मियों द्वारा ग्राहकों का आधारकार्ड अपने चहेते के खाता से लिंक कर सब्सिडी राशि का बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक मोतीपुर के […]
पहले तो आधारकार्ड को इनके खाता से लिंक किया. बाद में फिर इनके आधार कार्ड को दूसरे खाता से लिंक कर करीब छह महीने से इनके नाम भेजी गयी कई किस्तों की सब्सिडी 49,451 रुपये बैंककर्मी की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर लिया गया. जानकारी मिलने पर शाखा में जाकर पीड़ित किसान द्वारा पूछने पर हेड ऑफिस का मामला बताकर टालमटोल करने का प्रयास किया गया.
भाकपा माले की टीम प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने स्मार-पत्र बैंक मैनेजर को भेजकर यथाशीघ्र सब्सिडी राशि की वापसी, दोषियों पर कार्रवाई, अन्य सब्सीडीधारक किसानों के खाते आधारकार्ड लिंक की जांच करने की मांग की गई है. अन्यथा 24 जून को ग्रामीण बैंक ताजपुर शाखा का घेराव करने की घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement