मुजफ्फरपुर में 5 और समस्तीपुर में 4 बच्चे मरे

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर : चमकी बुखार का कहर बच्चों पर जारी है. एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में मंगलवार को पांच बच्चों ने दम तोड़ दिया. जबकि 23 बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. चार की मौत एसकेएमसीएच में और एक की केजरीवाल अस्पताल में हुई. वही एसकेएमसीएच में 15 व केजरीवाल अस्पताल में आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 12:50 AM

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर : चमकी बुखार का कहर बच्चों पर जारी है. एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में मंगलवार को पांच बच्चों ने दम तोड़ दिया. जबकि 23 बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. चार की मौत एसकेएमसीएच में और एक की केजरीवाल अस्पताल में हुई. वही एसकेएमसीएच में 15 व केजरीवाल अस्पताल में आठ बच्चे भर्ती हुए. उनका एइएस के तय प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया जा रहा है.

समस्तीपुर में भी बुखार से चार बच्चों की मौत हो गयी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को बुखार की शिकायत पर भर्ती कराये गये दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत बच्चों में एक की पहचान महमदा पूसा निवासी राजेश पासवान की पुत्री अन्नू कुमारी (4) एवं दूसरे की पहचान कल्याणपुर अंजना निवासी रामानंद महतो के पांच वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है.
इन बच्चों के परिजनों ने बच्चों में बीमारी के जो लक्षण बताये हैं, उससे चमकी बुखार की आशंका जतायी जा रही है, लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सक इसकी पुष्टि नहीं की हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ़ एएन शाही ने बताया कि इन बच्चों को परिजनों ने तेज बुखार एवं चमकी की शिकायत पर शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था.
वहां स्थिति बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़ वही, विभूतिपुर में बुखार से रामपुकार दास के दस वर्षीय पुत्र शिवम व आलमपुर के पप्पू दास की 3 वर्षीय पुत्री विभा कुमारी की मौत हो गयी. इस बाबत डाक्टरों ने बताया कि चमकी बुखार के कारण बच्चे की मौत हुई है.
पहुंचे निदेशक प्रमुख: मुख्यमंत्री के निर्देश पर निदेशक प्रमुख डॉ. आरडी रंजन, राज्य वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा व राज्य जेई एईएस के नोडल समन्वयक संजय कुमार एसकेएमसीएच में पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने चारों पीआईसीयू का जायजा लिया. निदेशक प्रमुख ने बताया कि अब तक 109 बच्चे चमकी बुखार से पीड़ितहुए है. यह आंकड़ा जनवरी से दस जून तक है. अब तक मरने वालों की संख्या 34 है. जेई के चार मरीज मिले हैं. इंसेफेलाइटिस से किसी बच्चों की मौत नहीं हुई. जो भी बच्चे मरे हैं उनमें हाइपोग्लेसिमिया, सोडियम पोटाशियम की कमी थी. तेज धूप के साथ आर्द्रता इसमें बहुत बड़ा कारण है.
एससकेएमसीच में मोतीपुर के मछुआ की पांच वर्षीय चांदनी कुमारी, बोचहां कनहारा के चार वर्षीय शिवा कुमार, मोतीपुर की नौ वर्षीय सगुप्ता की मौत हो गयी. इसमें सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर जिलावतपुर के सात वर्षीय नीलेश कुमार की इमरजेंसी में मौत हो गयी. इसी तरह केजरीवाल अस्पताल में मुशहरी कन्हौली ढ़ाई वर्षीय संध्या की मौत हो गयी. इसका भी इलाज हो रहा था.
मेडिकल में भर्ती हुए 15 बच्चे
मीनापुर के मुठहाचौक की आठ वर्षीयचांदनी कुमारी, पारू देवरिया की हर्जाना खातून, पूर्वी चंपारण के चकिया के शांति विहार की पांच वर्षीय पायल, मीनापुर सिवाईपट्टी की तीन वर्षीय निभा कुमारी, पूर्वी चंपारण चकिया के गुल्लाचक के छह वर्षीय गोलू कुमार, मीनापुर के नौ वर्षीय छोटू कुमार, मणिका मुशहरी की पांच वर्षीय रवीना कुमारी, पारू कोदरिया की सात वर्षीय जुली कुमारी, गायघाट लोमा के सात वर्षीय रिंकु कुमार, चकिया मनीछपरा के तीन वर्षीय प्रियांशु कुमार, अहियापुर जमालाबाद के दस वर्षीय विक्रम कुमार, पूर्वी चंपारण बंजरिया की पांच वर्षीय प्रिया कुमारी, पूर्वी चंपारण के मेहसी की आठ वर्षीय शैलरीता, पूर्वी चंपारण के पीपरा की चार वर्षीय गुड़िया, शिवहर तरियानी की पांच वर्षीय रागनी कुमारी को पीआईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
केजरीवाल में आठ बच्चे भर्ती
कांटी के तीन वर्षीय सत्यम कुमार, कांटी मीठनसराय की आठ वर्षीय सुनीता कुमारी, सकरा केवसरा के सात वर्षीय सत्यम कुमार, कांटी शुभंकर की तीन वर्षीय अन्नया, रूपपताही मुशहरी की तीन वर्षीय अनुष्का कुमारी, कन्हौली मुशहरी की आठ वर्षीय राधा, अहियापुर की तीन वर्षीय सोनाली कुमारी, मणिका मुशहरी की दो वर्षीय ज्योति को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
संदिग्ध एईएस से वैशाली में फिर दो की मौत
भगवानपुर (वैशाली). भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में संदिग्ध एईएस से फिर दो बच्चों मौत हो गयी है. एईएस से सूरज सहनी के एक वर्षीय पुत्र सोनम कुमार व राजेश्वर मांझी की दस वर्षीय पुत्री सनिया कुमारी की मौत हो गयी. पिछले 72 घंटे के अंदर भगवानपुर के हरिवंशपुर पश्चिमी टोला में छह एवं खिरखौआ गांव में एक बच्चे सहित सात बच्चों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version