निजी कंपनी के कर्मी से 2.20 लाख रुपये छीने

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम शाखा में रुपये जमा कराने के लिए जा रहा था कर्मी वारिसनगर : थाना क्षेत्र के कुसैया-छतनेश्वर पथ पर हजपुरवा गांव के निकट एक निजी कंपनी के कर्मी से मंगलवार की संध्या बाइक सवार अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया. घटना को अंजाम देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 12:54 AM

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

शाखा में रुपये जमा कराने के लिए जा रहा था कर्मी
वारिसनगर : थाना क्षेत्र के कुसैया-छतनेश्वर पथ पर हजपुरवा गांव के निकट एक निजी कंपनी के कर्मी से मंगलवार की संध्या बाइक सवार अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से वापस लौट गये. घटना को लेकर पीड़ित कर्मी सारण जिला के जलालपुर थाना अंतर्गत अशोक नगर गांव निवासी अमित कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि वह कंपनी के रामनगर वारिसनगर शाखा में संगम मैनेजर है.
घटना की शाम वह रायपुर से कंपनी का पैसा वसूली करउसे जमा करने के लिए अपनीबाइक से शाखा की ओर जा रहा था. इसी बीच संध्या करीब चारबजे हजपुरवा दुर्गा मंदिर के समीप पीछे से दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक लिया. साथ ही पीठ पर लदे बैग छीन लिये.
इसमें दो लाख बीस हजार रुपये व लेपटॉप थे. अपराधियों ने जेब से मोबाइल, पर्स व बाइक की चाबी भी छीनकर फरार हो गये. संपर्क करने पर प्रभारी थानाध्यक्ष नंदकिशोर चौधरी ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version