पति से अनबन के बाद महिला ने फांसी लगा कर दे दी जान
वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के बहादुरपुर में था रीना का मायका पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लाश को अंत्यपरीक्षण में भेजा वारिसनगर : थाना से सटे मनियारपुर गांव में एक बहू ने अपने ससुराल में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर […]
वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के बहादुरपुर में था रीना का मायका
पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लाश को अंत्यपरीक्षण में भेजा
वारिसनगर : थाना से सटे मनियारपुर गांव में एक बहू ने अपने ससुराल में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के भाई ने यूडी केस दर्ज कराया है. मृतका विमलेश साह उर्फ बतहु साह की पुत्रवधु व पंकज साह उर्फ गोलू की पत्नी रीना कुमार (28) है. जानकारी के अनुसार महिला मंगलवार की दोपहर रीना के ससुराल में घर के कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे.
इसी बीच उसने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के अनुसार बतहु अपने तीन पुत्रों के साथ प्रखंड चौक स्थित पान दुकान पर थे. सास फरीक में हुई मरनी में सतनहान के लिए महिलाओं के साथ तालाब किनारे गयी थी. इसी बीच स्नान घर में साड़ी से अपने गले मे फंदा लगाकर झूल गई. जब सास वापस आई तो अपने बहु को इस अवस्था में देखकर शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद आसपास के जुटे लोगों ने लाश को फंदे से नीचे उतारा.
एक निजी नर्सिंग होम ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से महिला का अपने पति से अनबन चल रहा था. इधर, घटना की सूचना परिजनों ने बहु के मायके वालों को दी. रात में मायके वाले पहुंचे. बुधवार को मृतका का भाई वैशाली जिले के गरौल थाना के बहादुरपुर गांव निवासी मनोज साह ने थाने में एक यूडी केस दर्ज कराया है. इसमें अपनी बहन की मौत के लिये किसी को दोषी नहीं ठहराया है.