चालक को बंधक बना अपराधियों ने लूटी कार
लूटी गयी की कार विद्यापतिनगर थाने के बढ़ौना गांव से बरामद जीपीएस सिस्टम से पता चला वाहन का लोकेशन सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदाहाट के निकट एनएच 322 पर बुधवार की देर रात आल्टो कार सवार चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर चालक को बंधक बना लिया. चालक को उसी की कार […]
लूटी गयी की कार विद्यापतिनगर थाने के बढ़ौना गांव से बरामद
जीपीएस सिस्टम से पता चला वाहन का लोकेशन
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदाहाट के निकट एनएच 322 पर बुधवार की देर रात आल्टो कार सवार चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर चालक को बंधक बना लिया. चालक को उसी की कार में लेकर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गये. घटना के महज चार घंटे के अन्दर विद्यापतिनगर पुलिस ने कार को बढ़ौना गांव से बरामद कर लिया.
साथ ही एक अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन अपराधी भागने में सफल रहे. बंधक बनाये गये कार चालक को पुलिस ने महनार थाने से बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूदौली गांव निवासी कार चालक सुरेश महतो ने गुरुवार की सुबह घटना से संबंधित आवेदन पुलिस को दिया है.
बताया गया है कि समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर निवासी आलोक राज ने बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे अपनी कार टीयूभी महिन्द्रा के चालक सुरेश महतो को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग से एक रिश्तेदार को लाने के लिए भेजा था. इस बीच उदाहाट के समीप एक आल्टो कार पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर कार को रोक लिया. तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर चालक को बंधक बनाकर कार में ही रख लिया.
सभी अपराधी कार लेकर दक्षिण दिशा में भाग निकले. दो घंटे के बाद भी जब चालक कार लेकर वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा तो वाहन मालिक ने कार में लगे जीपीआरएस से लोकेशन देखा.
जिसमें कार महनार थाना क्षेत्र के पास बताया जा रहा था. उन्होंने महनार थाने को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने पर महनार पुलिस ने लूटी गयी कार का पीछा करना शुरू कर दिया. लुटेरे कार लेकर बिदुपुर एवं पटोरी होते हुए विद्यापतिनगर थाने की ओर निकल गये. विद्यापतिनगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लूटी गयी कार को बढ़ौना से बरामद कर लिया. इस दौरान एक लुटेरा को भी पुलिस ने धर दबोचा.
इधर, कार चालक सुरेश महतो ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने महनार स्थित एक सड़क के किनारे उसे पेड़ में बांध दिया था. उसका मुंह भी बंद कर दिया था. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. घटना की सुबह किसी तरह हाथ-पैर खोलकर वहां से भाग निकला. एक युवक के मोबाइल से अपनी पत्नी को घटना की सूचना दी. चालक की पत्नी ने पूरी घटना की जानकारी वाहन मालिक को दी. इधर, संपर्क करने पर पुलिस ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.