दारोगा की गिरफ्तारी के बाद जदयू नेता को मिली जान मारने की धमकी

धमकी की सूचना आइजी, डीआइजी, एडीजी व मुख्यमंत्री को देकर सुरक्षा की लगायी गुहार मुख्यमंत्री ने चिंटू सिंह को 19 जून को मिलने का दिया है समय चिंटू सिंह ने ही घूस लेते दारोगा का वीडियो किया था वायरल रोसड़ा : शिवाजीनगर के एसआई श्री राम दुबे की गिरफ्तारी के बाद एक ओर जहां पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 1:42 AM

धमकी की सूचना आइजी, डीआइजी, एडीजी व मुख्यमंत्री को देकर सुरक्षा की लगायी गुहार

मुख्यमंत्री ने चिंटू सिंह को 19 जून को मिलने का दिया है समय

चिंटू सिंह ने ही घूस लेते दारोगा का वीडियो किया था वायरल

रोसड़ा : शिवाजीनगर के एसआई श्री राम दुबे की गिरफ्तारी के बाद एक ओर जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर श्रीराम सिंह के काले कारनामे एवं बचाव में उतरे कुछ असामाजिक तत्व ने वीडियो वायरल करने वाले जदयू नेता रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह को मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाला है.

किसी अनहोनी घटना को देखते हुए जदयू नेता ने धमकी का ऑडियो क्लिप सीएम, आइजी, डीआइजी, एसपी दरभंगा, एडीजी, रोसड़ा थाना को दिया है. जदयू नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें इस संबंध में पूरी बातचीत करने के लिए आगामी 19 जून को मिलने का समय दिया है. धमकी देने वाले व्यक्ति को अपराधी प्रवृत्ति का बताते हुए कहा है कि अब तक दो लोग मोबाइल पर जान मारने की धमकी दे चुके हैं.

बताया है कि दोनों के शराब कारोबार का नेटवर्क काफी बड़ा है, जो दरभंगा से शुरू होकर शिवाजीनगर, एरोत, सिंघिया, ठाठोपुर, बहेड़ी, कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में स्थानीय युवकों की मदद से बड़े पैमाने पर होता है. जदयू नेता ने बताया कि फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति का मुख्य कारोबार भूमि पर कब्जा एवं शराब का कारोबार करना है. जदयू नेता ने अपनी सुरक्षा की गुहार वरीय पदाधिकारी से लगायी है.

Next Article

Exit mobile version