डाॅक्टरों की हड़ताल के कारण ठप रहा ओपीडी

आइएमए के अखिल भारतीय आह्वान पर 24 घंटे की सामूहिक हड़ताल पर जिले के डॉक्टर चिलचिलाती धूप में भटकते रहे मरीज, कई अस्पतालों पर हुई मरीज एवं कर्मियों में नोकझोंक समस्तीपुर : कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद स्वास्थ्य महकमा में उबाल आ गया है. इंडियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 1:20 AM

आइएमए के अखिल भारतीय आह्वान पर 24 घंटे की सामूहिक हड़ताल पर जिले के डॉक्टर

चिलचिलाती धूप में भटकते रहे मरीज, कई अस्पतालों पर हुई मरीज एवं कर्मियों में नोकझोंक
समस्तीपुर : कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद स्वास्थ्य महकमा में उबाल आ गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अखिल भारतीय आह्वान पर जिले के चिकित्सक 24 घंटे के सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. सोमवार को समस्तीपुर शहर के साथ-साथ रोसड़ा, दलसिंहसराय, पटोरी एवं ताजपुर सहित सभी जगहों पर सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों ने सुबह से ही ओपीडी सेवा बंद रखा.
चिलचिलाती धूप में हजारों की संख्या में मरीज इधर-उधर भटकते रहे़ कई अस्पतालों में मरीज एवं स्वास्थ्यकर्मियों के बीच ओपीडी बंद रहने के कारण नोकझोंक भी हुई़ वैसे हड़ताल के दौरान मानवीय आधार में इमरजेंसी सेवा को चालू रखने की बात कही गयी थी़
लेकिन, वह सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही देखने को मिलाी. निजी अस्पतालों में एक भी मरीज को एडमिट नहीं किया गया़ जिस वजह से सरकारी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में दिन भर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही. इधर, आइएमए के अध्यक्ष डॉ़ आरएन सिंह एवं सचिव डॉ़ यूएस प्रसाद के नेतृत्व में शहर के सभी चिकित्सक सदर अस्पताल के ओपीडी में जमा हुए. जहां चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान करने, कठोर कानून बनाने, चिकित्सकों के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने आदी की मांग करते हुए चिकित्सकों ने जमकर नारेबाजी भी की.
मौके पर अध्यक्ष एवं सचिव के साथ-साथ डॉ़ आरआर झा, डॉ़ एस मुखर्जी, डॉ़ एके साहू, डॉ़ पीके दास, डॉ़ बीके सिंह, डॉ़ एसपी सिंह, डॉ़ हेमंत कुमार सिंह, डॉ़ सुशांत कुमार, डॉ़ एके पांडेय, डॉ़ महेश कुमार ठाकुर, डॉ़ मंजुला, डॉ़ पुष्पा रानी, डॉ़ राजेश कुमार, डॉ़ प्रतिभा कुमारी, डॉ़ एस मुखर्जी, डॉ़ राजेश कुमार झा, डॉ़ स्मिता झा, डॉ़ अनिल कंचन सहित काफी संख्या में जिले के चिकित्सक मौजूद थे़ उधर, रोसड़ा में संघ के अध्यक्ष डॉ़ सतीश प्रसाद सिंह व सचिव डॉ़ नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि संघ के आदेश पर एक दिवसीय हड़ताल की जा रही है़ लेकिन, इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया है.
वारिसनगर में पीएचसी एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवा बाधित रही़ इलाज कराने पहुंचे मरीजों को वापस लौटना पड़ा. सरायरंजन में दर्जनों मरीज दिन भर भटकते रहे. इमरजेंसी में सेवा नहीं मिलने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा़ मोहिउद्दीननगर में भी चिकित्सकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर दिखा. स्थानीय पीएचसी में सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी गणेश शंकर सिंह के मौजूद रहने के बावजूद ओपीडी में मरीजों को नहीं देखा गय. इससे काफी संख्या में मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version