समस्तीपुर जंक्शन पर लगेगा 100 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा
दूसरे चरण में रेलवे ने दी अन्य जगहों पर लगाने की स्वीकृति समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला मुख्यालय के स्टेशन सहित रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भी अब 100 फुट उंचा तिरंगा झंडा लगाया जायेगा. रेलवे ने इसे लगाने के लिये अपनी स्वीकृति दे दी है. इसमें एनएसजी वन व एनएसजी 2 ग्रेड के स्टेशनों […]
दूसरे चरण में रेलवे ने दी अन्य जगहों पर लगाने की स्वीकृति
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला मुख्यालय के स्टेशन सहित रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भी अब 100 फुट उंचा तिरंगा झंडा लगाया जायेगा. रेलवे ने इसे लगाने के लिये अपनी स्वीकृति दे दी है.
इसमें एनएसजी वन व एनएसजी 2 ग्रेड के स्टेशनों को झंडा लगाने के लिये निर्देश दिया गया है. इसे लगाने की प्रक्रिया सॉफट अपग्रेड ऑफ स्टेशन स्कीम के तहत की जायेगी. इस बावत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही यहां ध्वज लगाने के लिये प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी. इसके लिये झंडे की खरीदारी के लिये निविदा की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
बताते चलें कि पहले चरण में समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा स्टेशन पर 100 फुट उंचा झंडा लगाया गया था. इसमें करीब 20 लाख की लागत रेल मंडल को आयी थी. वहीं इसके रख-रखाव की जवाबदेही रेल कर्मचारियों के उपर ही होगी. एनएसजी 1 व एनएसजी स्टेशनों को इसमें शामिल करने से समस्तीपुर के अलावा अन्य स्टेशनों में भी इस ध्वज को लगाने का रास्ता खुल जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार इस ध्वज को बड़े ही खूबसूरत ढंग से लगाया जायेगा. इसके लिये परिसर की विशेष रौशनी से सजाया जायेगा.