इंसेफ्लाइटिस पीड़ित आधा दर्जन बच्चे भर्ती, तीन रेफर

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में मंगलवार को भी इंसेफ्लाइटिस पीड़ित बच्चों का आना लगा रहा़ मंगलवार को आधा दर्जन बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जिसमें तीन बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच एवं डीएमसीएच रेफर कर दिया. मंगलवार को भर्ती होने वाले बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 1:09 AM

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में मंगलवार को भी इंसेफ्लाइटिस पीड़ित बच्चों का आना लगा रहा़ मंगलवार को आधा दर्जन बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जिसमें तीन बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच एवं डीएमसीएच रेफर कर दिया.

मंगलवार को भर्ती होने वाले बच्चों में ताजपुर के चकसिकंदर निवासी राज कुमार मांझी का छह वर्षीय पुत्र रितेश कुमार, कल्याणपुर के मंजय कुमार के पुत्र रिशुराज, बेगूसराय के छौड़ाही निवासी तौफिक आलम का पुत्र तौकिर आलम, पिंटू कुमार की पुत्री शैला कुमारी, ताजपुर मोतिपुर निवासी धिरेंद्र कुमार का पुत्र आर्दश राज एवं रोसड़ा मिर्जापुर निवासी पुनीत पासवान की चार वर्षीया पुत्री दिव्या भारती शामिल हैं, जिसमें रितेश कुमार को डीएमसीएच एवं रिशुराज व दिव्या भारती को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया़ इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल में एइएस पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचा.

प्रतिनिधिमंडल पहले सिविल सर्जन कार्यालय में उनसे मुलाकात की़ इसके बाद सिविल सर्जन के साथ टीम ने इमरजेंसी वार्ड एवं एइएस वार्ड का जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने इमरजेंसी वार्ड के ओटी में रखे जंग लगे औजार, गंदगी एवं पानी की समस्या को देख आपत्ति जतायी़ जिसपर सीएस ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों की जमकर क्लास लगायी. इसके अलावा सदर अस्पताल में पेयजल की समस्या को उन्होंने 12 घंटे के अंदर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version