हीट वेव की चपेट में आया ट्रक से लोहे का सरिया अनलोड कर रहा मजदूर
काम करने के दौरान ही बेहोश होकर गिरा बेहोशी की हालत में जुगाड़ ठेला पर लाद पहुंचाया अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा : शहर के अनुमंडल रोड स्थित अरविंद लाल के लोहा गोदाम के निकट लोहे का सरिया लदी ट्रक से मजदूरों द्वारा सरिया अनलोड करने के क्रम में कालामंजर गांव निवासी स्व राम कुमार पासवान के […]
काम करने के दौरान ही बेहोश होकर गिरा
बेहोशी की हालत में जुगाड़ ठेला पर लाद पहुंचाया अनुमंडलीय अस्पताल
रोसड़ा : शहर के अनुमंडल रोड स्थित अरविंद लाल के लोहा गोदाम के निकट लोहे का सरिया लदी ट्रक से मजदूरों द्वारा सरिया अनलोड करने के क्रम में कालामंजर गांव निवासी स्व राम कुमार पासवान के पुत्र मोटिया मजदूर सुरेंद्र पासवान (45) हीटवेव की चपेट में आ गया. जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर ही गिर पड़ा. काम कर रहे अन्य मजदूरों ने बेहोशी की हालत में उसे जुगाड़ ठेला पर लादकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घंटों इलाज के बाद मजदूर होश में आया.
हीटवेव के शिकार मजदूर ने बताया कि वह अरविंद लाल के फकीरना स्थित लोहा दुकान व गोदाम में मोटिया का काम करता है. बुधवार की सुबह नौ बजे से ही लगातार वे ट्रक से लोहे का सरिया अनलोड कर अन्य मजदूरों के साथ गोदाम में रख रहे थे. सड़क पर ट्रक खड़े रहने के कारण सीधी धूप के बीच सभी मजदूर गर्मी से परेशान हो रहे थे.
बताया कि दिन के 1 बजे अचानक ट्रक पर ही उनके शरीर में अजीब तरह की कंपन हुई. पूरे शरीर का ताकत अचानक खत्म हो गयी. किसी तरह वे ट्रक से नीचे उतरा. परंतु बेहोश होकर गिर पड़े.