10 धूर जमीन के विवाद में युवक का गला रेता, भर्ती

बंगरा थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में हुई वारदात जख्मी युवक का सदर अस्पतालमें चल रहा इलाज समस्तीपुर : जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के मुंदीपुर में गांव में कुछ लोगों ने भूमि विवाद को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की़ मारपीट के उपरांत दो युवकों ने गला रेत कर उसे मारने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 2:11 AM

बंगरा थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में हुई वारदात

जख्मी युवक का सदर अस्पतालमें चल रहा इलाज
समस्तीपुर : जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के मुंदीपुर में गांव में कुछ लोगों ने भूमि विवाद को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की़ मारपीट के उपरांत दो युवकों ने गला रेत कर उसे मारने का प्रयास भी किया. लेकिन किसी तरह पीड़ित युवक ने घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचायी. बाद में उसे इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक ने घटना को लेकर बताया कि उसका पड़ोस के कुछ लोगों से दस धूर के भूमि के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा है. जिसे शुक्रवार की सुबह आरोपी जबरदस्ती ट्रैक्टर से जोतवाने पहुंचे हुए थे़ उसे जब इसकी जानकारी हुई तो वह अकेले अपने खेत पर पहुंच गया और उनलोगों का विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से धक्का मारने का प्रयास किया़ जब उसने अपने लोगों को बुलाकर लाने की धमकी दी तो आरोपियों ने काफी संख्या में अपने समर्थकों को बुला लिया.
इसके बाद सभी ने घेरकर उसकी पिटायी की़ बाद में दो युवकों ने हत्या करने की नीयत से उसके गर्दन पर हंसुआ से वार कर दिया़ जख्मी होने के बावजूद उसने किसी तरह भीड़ से निकलकर अपनी जान बचायी़ बाद में पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी़ दलसिंहसराय : थाने के लोकनाथपुरगंज बेलबन्ना में सरकारी चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुई मारपीट में शांति देवी व पूजा कुमारी जख्मी हो गयी.
जिसकी चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में करायी गई. दोनों आपस मे मां-बेटी बतायी गयी है. पुलिस छानबीन में जुटी थी. हसनपुर : स्थानीय अस्पताल में दो घायलों का इलाज किया गया. जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमल राय ने बताया कि घायलों में थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर के मुकेश कुमार व शोभेपुरा की फूल कुमारी देवी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version