रेलमंडल के 11 सीनियर सेक्शन इंजीनियर बदले

समस्तीपुर के अभिकांत भेजे गये प्लानिंग विभाग में समस्तीपुर : मंडल कार्मिक विभाग ने रेल मंडल के 11 सीनियर सेक्शन इंजीनियरों के तबादले पर अपनी मुहर लगा दी है. इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से इधर से उधर किया गया है. जिन कर्मचारियों का तबादला किया गया है उसमें मधुबनी में पदस्थापित एसएमएएफएस हाशमी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 2:36 AM

समस्तीपुर के अभिकांत भेजे गये प्लानिंग विभाग में

समस्तीपुर : मंडल कार्मिक विभाग ने रेल मंडल के 11 सीनियर सेक्शन इंजीनियरों के तबादले पर अपनी मुहर लगा दी है. इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से इधर से उधर किया गया है. जिन कर्मचारियों का तबादला किया गया है उसमें मधुबनी में पदस्थापित एसएमएएफएस हाशमी को एसएसइ डब्लु झंझारपुर किया गया है. इसी तरह अजय कुमार को बनमनखी से राघोपुर तबादला किया गया है.

जबकि अभिकांत को एसएसइ लाइन से तबादला कर समस्तीपुर रेल मंडल के इजीनियरिंग विभाग के प्लानिंग में भेज दिया गया है. इसी तरह महिमा शुक्ला को सुगौली की जगह बनमनखी का प्रभार दिया गया है. जबकि जेके वर्मा को बनमनखी से सुगौली का इंचार्ज बनाया गया है. इधर, प्रभात कुमार को नरकटियागंज से सहरसा स्थानांतरित किया गया है.

दिनेश कुमार मंडल को बनमनखी से नरकटियागंज का इंचार्ज बनाया गया है. वहीं मनोज कुमार साह को मधुबनी में ही जेई वर्क्स मधुबनी का इंचार्ज बनाया गया है. विनीत कुमार सिंह को बनमनखी से जेइ लाइन समस्तीपुर बनाया गया है. प्रकाश चंद्रा को सहरसा से बनमनखी जेई वर्क्स बनमनखी भेजा गया है. इसी तरह रमेश कुमार रमन को दरभंगा जेइ वर्क्स से जेई वर्क्स स्पेशल सीतामढी स्थानांतरित किया गया है. सभी स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किये गये हैं इसलिये इन्हें प्राशसनिक सुविधा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version