समस्तीपुर : छह हथियारों के साथ चार शातिर धराये

बिथान (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के कुआं गांव से भारी मात्रा में हथियार के साथ चार अपराधियों को शनिवार देर संध्या गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो देशी राइफल, एक पिस्टल, तीन देसी कट्टा सहित 16 गोलियां बरामद की गयी हैं. पकड़े गये अपराधियों में से कई शातिर हैं. उनकी खगड़िया व समस्तीपुर जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 8:05 AM
बिथान (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के कुआं गांव से भारी मात्रा में हथियार के साथ चार अपराधियों को शनिवार देर संध्या गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो देशी राइफल, एक पिस्टल, तीन देसी कट्टा सहित 16 गोलियां बरामद की गयी हैं.
पकड़े गये अपराधियों में से कई शातिर हैं. उनकी खगड़िया व समस्तीपुर जिले की पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. रविवार को स्थानीय थाना परिसर में एसपी विकास वर्मन ने बताया कि एसटीएफ से सूचना मिली कि बिथान थाने के कुआं गांव में अपराधी जुटे हुए हैं, जो क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
सूचना पर बिथान थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एएसआइ संजय कुमार, राजेश कुमार सिंह, एसआइ अवधेश सिंह व काफी संख्या में पुलिस बल ने कुआं गांव की घेराबंदी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी रामानंद यादव का भगिना चंदन यादव, हसनपुर थाने के जीर गांव निवासी ओम यादव व बिथान थाने के तेलनी निवासी कुलदीप यादव समेत हरियाणा के एक अपराधी के रूप में हुई है.
एसपी ने बताया कि सीमावर्ती जिलों बेगूसराय, दरभंगा, सहरसा, सुपौल के पदाधिकारियों से संपर्क कर गिरफ्तार अपराधियों का अापराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इधर, गिरफ्तार कुलदीप यादव की निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने शराब भी बरामद की है.

Next Article

Exit mobile version