कई अंचलों के डाटा केंद्र सह आधुनिक अभिलेखागार में काम शुरू नहीं हुआ
समस्तीपुर : जिले के एक भी अंचल में डाटा केन्द्र सह आधुनिक अभिलेखागार में काम शुरू नहीं हुआ है़ जिन अंचलों में भवन बन चुका है, वहां पानी और बिजली का कनेक्शन बाकी है़ कहीं लिंटर तक काम होकर अटका हुआ है, तो कही का भवन अधूरा पड़ा हुआ है. चार अंचलों में तो अबतक […]
समस्तीपुर : जिले के एक भी अंचल में डाटा केन्द्र सह आधुनिक अभिलेखागार में काम शुरू नहीं हुआ है़ जिन अंचलों में भवन बन चुका है, वहां पानी और बिजली का कनेक्शन बाकी है़ कहीं लिंटर तक काम होकर अटका हुआ है, तो कही का भवन अधूरा पड़ा हुआ है. चार अंचलों में तो अबतक भूमि भी उपलब्ध नहीं हो सका है.
कल्याणपुर अंचल में बार-बार में निर्देश के बावजूद आवश्यक भूखंड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है़ मोहनपुर, विद्यापतिनगर तथा शिवाजीनगर अंचल में भूमि उपलब्ध नहीं हो सका है. समस्तीपुर अंचल में भवन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन बिजली और पानी का कनेक्शन नहीं मिला है़ खानपुर में भवन नहीं बना है.
वारिसनगर और दलसिंहसराय अंचल में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है़ पूसा, ताजपुर, मोरवा, सरायरंजन, पटोरी, मोहिउद्दीननगर,उजियारपुर में भवन निर्माण हो चुका है, बिजली और पानी का कनेक्शन नहीं हुआ है़ विभूतिपुर, हसनपुर तथा रोसड़ा अंचल में लिंटर स्तर तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है़ बिथान अंचल में भवन नहीं बना है़ सिंघिया में भी निर्माण कार्य अधूरा है.