कार्यशाला में मुखियों को सिखाया गया योजनाओं के संचालन का गुर

पंचायत में कचरा प्रबंधन के लिए लाल और हरे रंग के डस्टबिन की होगी खरीदारी पंचायत कार्यालय सरकारी कार्यालय की तरह सुबह 10 बजे से पूर्वाह्न 5 बजे तक खुले रहेंगे पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रत्येक दिन पंजी में दर्ज होगी उपस्थिति समस्तीपुर : जिले के मुखियों को कार्यशाला का आयोजन कर गुरुवार को योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 2:28 AM

पंचायत में कचरा प्रबंधन के लिए लाल और हरे रंग के डस्टबिन की होगी खरीदारी

पंचायत कार्यालय सरकारी कार्यालय की तरह सुबह 10 बजे से पूर्वाह्न 5 बजे तक खुले रहेंगे

पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रत्येक दिन पंजी में दर्ज होगी उपस्थिति

समस्तीपुर : जिले के मुखियों को कार्यशाला का आयोजन कर गुरुवार को योजनाओं के संचालन का गुर सिखाया गया. मुखियों का कार्यशाला समाहरणालय स्थित सभागार में अनुमंडलवार आयोजित किया गया.

अध्यक्षता जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने की़ सबों को पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण निश्चय योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा हस्तांतरित नलकूप के संचालन एवं रख-रखाव के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यशाला में सबसे पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना पर चर्चा हुई़ सरकार के मानक के बारे में जानकारी देते हुये इसी मानक पर काम कराने को कहा गया़ मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण निश्चय योजना पर चर्चा हुई.

इन कार्यों के लिये सभी वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन करना है, खाता खोलवाने तथा राशि हस्तांरण करने के बारे में बताया गया़ वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण पर्यवेक्षण करना है़ पंचायत निश्चय साफ्ट पर डाटा की प्रविष्टि करना है़ निश्चय योजना की आवंटित राशि की प्रविष्टि करनी है़ 31 मार्च 2019 को निश्चय योजना में उपलब्ध राशि इंट्री करवाने, पंचायत के द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को हस्तांरित राशि की प्रविष्टि करने, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा कराये गये कार्य की डाटा प्रविष्टि कराने के बारे में विस्तार से बताया गया़ पंचायत जल संचयन की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी़ पंचायत कार्यालय की स्थापना के बारे में बताया गया़ सभी ग्राम पंचायत में आरटीपीएस की स्थापना 15 अगस्त 2019 तक होना है. सभी ग्राम पंचायत कार्यालय सरकारी कार्यालय की तरह सुबह 10 बजे से पूर्वाहन 5 बजे तक संचालित होंगे़ इस कार्यालय में पंचायत स्तरीय सभी कर्मी की उपस्थिति पंजी में संधारित होगी़ अनुपस्थिति की विवरणी हर माह पंचायत कार्यालय को भेजनी है.

सभी ग्राम पंचायतों को कचरा प्रबंधन के लिये 2 अक्टूबर तक पंचायत में भूमि का चयन करना है़ कचरा प्रबंधन के अपशिष्ट पदार्थ को रखने के लिये लाल और हरा डस्टबीन का क्रय करना है. सभी घरों से कचरा संग्रह करने के लिये ठेला का क्रय करना है़ जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन नहीं है, वहां पंचायत सरकार भवन के लिये 50 डिसमिल जमीन की व्यवस्था करनी है़ जमीन की लंबाई 120 फीट तथा चौड़ाई 100 फीट होनी चाहिये.

मुखियों को हस्तगत कराये गये नलकूपों के बारे में बताया कि उन्हें पटवन का दर निर्धारित करना है़ ऑपरेटर रखना है़ कराये गये कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र लघु सिंचाई प्रमंडल को उपलब्ध कराना है ताकि शेष आवंटन की मांग की जा सके़ कार्यशाला को डीडीसी वरुण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version