रेल यूनियन चुनाव लड़ना हुआ महंगा, शुल्क में 5 गुना वृद्धि

समस्तीपुर : इस बार यूनियन चुनाव लड़ने के लिए पहले की तुलना में पांच गुना अधिक महंगा होगा. नॉमिनेशन शुल्क निर्धारित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यानी 2013 में नॉमिनेशन शुल्क जहां सिर्फ 20 हजार था, इस दफा पूरे एक लाख जमा कराने होंगे. रेलवे ने ड्राफ्ट मॉडलिटीज में नामांकन शुल्क में बढ़ोत्तरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 2:29 AM

समस्तीपुर : इस बार यूनियन चुनाव लड़ने के लिए पहले की तुलना में पांच गुना अधिक महंगा होगा. नॉमिनेशन शुल्क निर्धारित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यानी 2013 में नॉमिनेशन शुल्क जहां सिर्फ 20 हजार था, इस दफा पूरे एक लाख जमा कराने होंगे. रेलवे ने ड्राफ्ट मॉडलिटीज में नामांकन शुल्क में बढ़ोत्तरी की जानकारी साझा की है. रेलवे की ओर से सूचना जारी होते ही रेलवे यूनियनों में इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गयी है. हालांकि शुल्क को लेकर अंतिम निर्णय 15 जुलाई को होगा.

उस दिन शुल्क निर्धारण की सूचना जारी की जाएगी. चुनाव को लेकर जो ड्राफ्ट तैयार किये गये हैं उसमें नामांकन शुल्क 20 हजार से बढ़ाकर एक लाख करने का प्रस्ताव दिया गया है. नामांकन शुल्क में पांच गुना वृद्धि का प्रस्ताव रेल यूनियन का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मजदूर नेताओं के लिए तगड़ा झटका है. बताते चलें कि यूनियन संबंद्धता चुनाव के लिए 28 और 29 अगस्त को भारतीय रेल में रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव प्रस्तावित है. हालांकि, कुल मतदान के 5 फीसदी लाने वाले को नॉमिनेशन शुल्क वापस कर दिये जाते हैं.
जमानत जब्त होने पर उस यूनियन की राशि उसकी राशि भी जब्त हो जायेगी. इधर,चुनाव को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल की मतदाताओं की सूची प्रकाशित कर दी गयी है. विभिन्न रेल खंडों में कार्यरत कर्मियों के अलावा डीजल शेड व कारखाना के कार्यरत कर्मियों की भी सूची निकाली गयी है.
बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज
मोहनपुर : ओपी क्षेत्र के रामचन्द्रपुर दशहरा गांव के राजू कुमार की बाइक चोरी हो गयी. पीड़ित ने बताया है कि वह बाइक अपने दरवाजे पर लगा कर सो गया था़ सुबह में गायब थी़ वह बाइक अपने भाई रणविजयकुमार के विशनपुर सुरहा थानामहनार से लाया था.

Next Article

Exit mobile version