हसनपुर : दिव्यांग रवीना के लिए बुधवार का दिन कहर बनकर आया. अभी पिछले महीने रवीना का पति मो. शोहराब प्रदेश से मजदूरी कर घर आया था. बुधवार की दोपहर किसी काम से मैदो चौक गया. तभी वापसी में शंकरपुर के पास ऑटो व बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई. बताते चलें कि पिरौना निवासी मो. शोहराब व बेलाही निवासी कमलेश्वरी राम बुधवार को टेम्पो व बाइक के सीधी टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विमल राय ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया.
जहां शोहराब की मौत हो गई. शोहराब सात भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसकी शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व दिव्यांग रवीना खातुन से हुई थी. जिसमें एक पुत्री 4 वर्षीय सबीना खातुन व 2 वर्षीय पुत्र मो.बेलाल हैं. अब इस घटना से दिव्यांग रवीना का रो-रो कर बुरा हाल है. बार-बार बेहोश हो जा रही है. आखिर किसके सहारे दिव्यांग रवीना की जिंदगी कटेगी. दो छोटे-छोटे बच्चे का जिंदगी अंधकारमय हो चुका है.