19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेह के जलस्तर में वृद्धि से ग्रामीण इलाकों में बढ़ी चिंता

हसनपुर : भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में लगातार हो रही बारिश से करेह नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे नदी के किनारे बसे प्रखंड के सिरसिया गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार करेह सहित अन्य नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बाढ़ के पानी आने से […]

हसनपुर : भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में लगातार हो रही बारिश से करेह नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे नदी के किनारे बसे प्रखंड के सिरसिया गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार करेह सहित अन्य नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बाढ़ के पानी आने से आम जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है.

पशुपालक किसान बढ़ते जलस्तर से काफी परेशान हैं. उन्हें पशुओं के लिये चारा की चिंता सता रही है. सिरसिया के ग्रामीण अनवर इकवाल, मो.कैसर आदि ने बताया कि सिरसिया गांव में प्रत्येक वर्ष करेह नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ बाढ़ आ जाती है. जिससे प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस कठिनाइयों से उबरने के लिए कोई भी अधिकारी समय रहते कोई कार्य नहीं कर रहे हैं. जिससे सभी ग्रामीण काफी डरे सहमे हुए हैं.

हालांकि जल संसाधन विभाग व जिला प्रशासन नदियों की स्थिति पर नजर बनाये हुए है. जिला प्रशासन लगातार प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से तटबंधों की स्थिति की जानकारी ले रहा है. जल संसाधन विभाग भी अपने स्तर से तटबंधों की निगरानी के लिए अपने कर्मियों से जानकारी जुटा रहा है. इस बीच, लोगों की अपनी परेशानी व चिंता है. लोगों का कहना है कि नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे कृषि व पशुपालन से जुड़े कार्यों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें