महिला के साथ गैंगरेप कर वीडियो किया वायरल, पति के पहुंचने पर दर्ज करायी एफआइआर, 3 गिरफ्तार

समस्तीपुर :बिहारके समस्तीपुर में हसनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ आधा दर्जन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देते वक्त एक आरोपित ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में आधा दर्जन युवकों के विरुद्ध सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें हसनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2019 5:42 PM

समस्तीपुर :बिहारके समस्तीपुर में हसनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ आधा दर्जन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देते वक्त एक आरोपित ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में आधा दर्जन युवकों के विरुद्ध सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ निवासी अजय यादव उर्फ छूलवा, लव कुमार उर्फ छोटू, देवधा के अमित कुमार उर्फ संतजी, टुनटुन साह, छोटू प्रसाद सिंह एवं सोनू कुमार सिंह को आरोपित किया है.

घटना के सामने आते ही महिला थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी ने हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के साथ संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित लव कुमार, अमित कुमार एवं टुनटुन साह को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में आरोपित किये गये अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए हसनपुर थानाध्यक्ष लगातार छापेमारी कर रहे हैं. इधर, महिला थाना पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

ननद के यहां जाने के दौरान हुई थी घटना
पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि विगत 9 जुलाई की दोपहर वह अकेली अपने ननद से मिलने जा रही थी. इसी दौरान दोपहर के करीब 12 बजे रास्ते में उसे अजय यादव मिला. अजय उसे जबर्दस्ती देवधा के दुबही स्थित लीची शीमर के बगीचा में ले गया. आरोपित किये गये पांच अन्य युवक वहां पहले से मौजूद थे. सभी आरोपियों ने मिलकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया. जिसे आरोपियों ने बाद में वायरल भी कर दिया.

पति के पहुंचने पर दर्ज करायी एफआइआर
पीड़ित महिला के मुताबिक उसका पति परदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. घटना के बाद आरोपियों के चले जाने के बाद वह किसी तरह अपने घर वापस आयी. वहां से उसने अपने पति को फोन पर घटना की जानकारी दी. बाद में पति के परदेश से वापस लौटने पर 22 जुलाई को पति के साथ महिला थाना में आकर प्राथमिकी दर्ज करायी.

क्या कहती हैं थानाध्यक्ष
पीड़ित महिला ने हसनपुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन युवकों के विरुद्ध गैंग रेप की प्राथमिकी दर्ज करायी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए हसनपुर थानाध्यक्ष की मदद से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (नीलिमा कुमारी, महिला थानाध्यक्ष, समस्तीपुर)

Next Article

Exit mobile version