महिला कॉलेज रोड से जुड़ा मामला
भीड़ ने चोर को पीटने के बाद नगर थाना पुलिस को सौंपा
पकड़े गये युवक ने बाइक चोरी की चार घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता
समस्तीपुर : शहर के महिला कॉलेज रोड में बुधवार को स्थानीय लोगों ने बाइक चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ दबोच लिया़ उसके पास से चोरी की गयी बाइक भी मिली है़ भीड़ ने उसकी पिटाई की. फिर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया़ नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि बाइक चोरी करते हुए पकड़े गये युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुदौली के राहुल कुमार के रूप में की गयी है.
जिसने बाइक चोरी की चार घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है़ अपने गिरोह के अन्य साथियों का भी खुलासा किया है. पुलिस उसके साथियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गयी बाइकों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना को लेकर बाइक स्वामी वारिसनगर थाना क्षेत्र के सारी टोले चकमुराद निवासी पवन कुमार यादव के पुत्र अंकेश कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसमें पकड़े गये युवक राहुल एवं उसके दो अन्य साथियों को आरोपित किया गया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि अंकेश अपनी बाइक से महिला कॉलेज के समीप किसी चिकित्सक के यहां आया था. इसी बीच तीन युवकों को उसने बाइक लेकर भागते देख शोर मचाया. अपने आप को फंसते देख बाइक लेकर भाग रहे तीन युवकों में दो युवक भागने में सफल हो गया.
लेकिन भीड़ ने एक युवक को चोरी गयी बाइक के साथ पकड़ लिया़ घटना से आक्रोशित युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की. इसी बीच कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना देकर बुला लिया़ पुलिस के पहुंचने के बाद पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
