स्कूल से घर लौट रहे चौथी कक्षा के छात्र की बिजली करंट से मौत

दलसिंहसराय : स्कूल से पढ़ कर घर लौट रहे चौथी कक्षा के छात्र की गुरुवार को बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान जायजपट्टी वार्ड संख्या 14 निवासी मनोज राम के पुत्र अंकित कुमार (11) के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 5:41 AM

दलसिंहसराय : स्कूल से पढ़ कर घर लौट रहे चौथी कक्षा के छात्र की गुरुवार को बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान जायजपट्टी वार्ड संख्या 14 निवासी मनोज राम के पुत्र अंकित कुमार (11) के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित जाजयपट्टी 31 नम्बर रेलवे गुमती के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ता था. गुरुवार को भी वह करीब 2.30 बजे स्कूल से छुट्टी होने पर रेलवे किनारे के रास्ते से घर लौट रहा था.

इसी दौरान प्रो. जयनारायण चौधरी के घर के पास ही आम के पेड़ के पास बिजली तार का लगा स्पोर्ट तार जो टूट कर सड़क पर गिरा हुआ था. तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, दरोगा राकेश दुबे दलबल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की राशि को लेकर शव को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया.

करीब तीन घण्टे बाद एसडीओ विष्णुदेव मंडल, विद्यापतिनगर सीओ अजय कुमार, दलसिंहसराय के सीओ अमरनाथ चौधरी, बीडीओ बीरेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक छात्र की माता नीलम देवी को 20 हजार रुपये का अनुग्रह सहायता राशि का चेक दिया. मुआवजे की राशि मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में थाना ले गयी. जहां अंत्यपरीक्षण को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version