रेलवे ने दी सुविधा, बिल नहीं तो समझें मुफ्त है सामान
समस्तीपुर रेल मंडल के सभी ट्रेन व स्टेशनों पर लागू की गयी नो बिल, नो पेमेंट सिस्टम अवैध वेंडरों पर कसेगा लगाम समस्तीपुर : यात्रियों को अगर सामान का बिल नहीं मिले तो वह समझे की रेलवे की ओर से यह मुफ्त सेवा है व इसके लिये किसी तरह की राशि देनी जरूरी नहीं है. […]
समस्तीपुर रेल मंडल के सभी ट्रेन व स्टेशनों पर लागू की गयी नो बिल, नो पेमेंट सिस्टम
अवैध वेंडरों पर कसेगा लगाम
समस्तीपुर : यात्रियों को अगर सामान का बिल नहीं मिले तो वह समझे की रेलवे की ओर से यह मुफ्त सेवा है व इसके लिये किसी तरह की राशि देनी जरूरी नहीं है. रेलवे ने अवैध वेंडरों पर लगाम कसने के लिये समस्तीपुर रेल मंडल के सभी ट्रेनों व स्टेशनों के खानपान इकाई पर नो बिल-नो पेमेंट की व्यवस्था लागू कर दी है. इसके लिये बकायादा सभी ट्रेनों को कोच के गेट व काउंटरों पर स्टीकर चस्पाकर यात्रियों को उनके अधिकार की जानकारी दी जा रही है.
अगर कोई संचालक बिल नहीं देता है तो यात्री को यह अधिकार होगा कि वह समान का उपयोग करें व इसकी राशि चुकाने की जरूरत नहीं होगी. इससे जहां पारदर्शिता बढ़ेगी वहीं यात्रियों से अवैध वसूली जैसी शिकायतों पर विराम भी लग सकेगा. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा बिल नहीं देने वाले संचालकों पर रेलवे फिर कार्रवाई भी करेगा.
गुरुवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को इस सूचना देने के लिये बकायादा स्टीकर भी लगाये गये हैं. रेल मंडल के करीबी स्टेशनों पर तो जहां व्यवस्था पर कड़ी नजर रहती थी मगर दूर दराज के स्टेशनों पर कई बार यात्रियों से इस बावत शिकायतें मिलती थीं. जिस पर रेल मंडल की ओर से कार्रवाई भी की जाती थी.