ओपी के जमादार पर रेप के प्रयास का आरोप

पीड़ित महिला ने एसपी से की शिकायत पटोरी एएसपी विजय कुमार घटना की जांच कर सौंपेंगे रिपोर्ट समस्तीपुर : जिले के हलई ओपी में पदस्थापित एक जमादार द्वारा चकलालसाही बाजार की एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ जमादार ने महिला को किसी से शिकायत करने पर मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 12:19 AM

पीड़ित महिला ने एसपी से की शिकायत

पटोरी एएसपी विजय कुमार घटना की जांच कर सौंपेंगे रिपोर्ट
समस्तीपुर : जिले के हलई ओपी में पदस्थापित एक जमादार द्वारा चकलालसाही बाजार की एक महिला से दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ जमादार ने महिला को किसी से शिकायत करने पर मारपीट कर केस में फंसा देने की धमकी भी दी है़ पीड़ित महिला ने घटना की लिखित शिकायत एसपी से की है.
पीड़ित महिला ने को एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि 21 जुलाई की रात करीब सवा ग्यारह बजे जब वह अपने घर का दरबाजा बंद कर सोने जा रही थी इसी दौरान उसी मकान में किरायेदार के रूप में रहने वाले हलई ओपी के जमादार ने उसे पकड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
महिला के चिल्लाने व विरोध करने पर जमादार ने उसे छोड़ तो दिया लेकिन शिकायत करने पर मारपीट कर किसी केस में फंसाने की धमकी दी. महिला ने कहा है कि घटना के दौरान उसने अपने आपको जमादार के चंगुल से छुड़ाने के लिए जमादार के हाथ में दांत भी काट लिया. जमादार के हाथ में दांत काटने के निशान को उसने घटना का साक्ष्य भी बताया है.
न्याय नहीं मिलने पर पहुंची एसपी ऑफिस: पीड़िता आरोपी जमादार के विरुद्ध लिखित शिकायत करने के बावजूद न्याय के लिए दर-दर भटकती रही. पहले तो घटना के बाद जब स्थानीय स्तर पर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह 23 जुलाई को एसपी के यहां गुहार लगाने पहुंची़ एसपी के नहीं रहने की स्थिति में उसने मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह को आवेदन देकर घटना की शिकायत की.
लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होते देख वह शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस ऑफिस पहुंची़ जहां मुख्यालय डीएसपी ने घटना की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उसे विदा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version