बिजली ठीक करने में मिस्त्री की मदद कर रहे दो दर्जन ग्रामीण करंट से झुलसे

दलसिंहसराय : प्रखंड के केवटा कागपुर गांव में गुरुवार की रात बिजली मिस्त्री के साथ खराब लाइन को ठीक करने में मदद कर रहे दो दर्जन ग्रामीण करंट से झुलस गये. सभी जख्मी सुरक्षित हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों और सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पतालके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 12:20 AM

दलसिंहसराय : प्रखंड के केवटा कागपुर गांव में गुरुवार की रात बिजली मिस्त्री के साथ खराब लाइन को ठीक करने में मदद कर रहे दो दर्जन ग्रामीण करंट से झुलस गये. सभी जख्मी सुरक्षित हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों और सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पतालके साथ-साथ शहर के निजी अस्पताल और विद्यापतिनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों में धनेवर शर्मा के पुत्र अमलेश कुमार (18), वालो शर्मा पुत्र मुन्ना शर्मा (23), जगदीश ठाकुर के पुत्र दीपक शर्मा (25), राम कुमार शर्मा के पुत्र विवेक कुमार (19), सत्यनारायण शर्म के पुत्र पप्पू शर्मा (25), जगदीश ठाकुर के पुत्र नरेश ठाकुर (28), छोटन पासवान के पुत्र विसुंदेव पासवान (29), रणजीत कुमार के पुत्र सोनू कुमार (10) सहित अन्य ग्रामीण और बिजली विभाग के मिस्त्री और कर्मी शामिल हैं.

घटना के संबंध में केवटा पंचायत के कागपुर वार्ड संख्या 13 निवासी कुशेश्वर शर्मा के पुत्र विमल साह ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे के करीब बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आवास के पीछे स्थित चौरी में बिजली तार खींचने में मदद के लिए लोगों को बुलाया गया था. करीब 20 ग्रामीण बिजली विभाग के मिस्त्री को 11 केवी तार खीचने में मदद कर रहे थे. इसी दौरान उस तार में अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिससे सभी झुलस गये. शुक्र था कि वहां मौजूद बिजली विभाग के कर्मी ने फोन कर लाइन बंद कराया.
उन्होंने बताया कि लाइन बंद था पर ड्यूटी चेंज होने पर आये दूसरे कर्मचारी ने करीब 11.30 बजे लाइन चालू कर दिया. जिसके कारण ये घटना घट गयी. इस संबंध में एईई मनमोहन पांडे ने बताया कि विद्यापतिनगर फीडर का 11 हजार केवीए का ईंसुलेटर ब्लास्ट हो गया था. जिसे विद्यापतिनगर के सप्लाई जेई सुमन कुमार के नेतृत्व में विभाग के स्थायी और अस्थायी मिस्त्री के सहयोग से ठीक किया जा रहा था. उस समय ग्रामीण का भी सहयोग लिया जा रहा था. पूरी घटना को लेकर जांच कमेटी का गठन किया गया है जो मामले की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version