बिजली ठीक करने में मिस्त्री की मदद कर रहे दो दर्जन ग्रामीण करंट से झुलसे
दलसिंहसराय : प्रखंड के केवटा कागपुर गांव में गुरुवार की रात बिजली मिस्त्री के साथ खराब लाइन को ठीक करने में मदद कर रहे दो दर्जन ग्रामीण करंट से झुलस गये. सभी जख्मी सुरक्षित हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों और सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पतालके […]
दलसिंहसराय : प्रखंड के केवटा कागपुर गांव में गुरुवार की रात बिजली मिस्त्री के साथ खराब लाइन को ठीक करने में मदद कर रहे दो दर्जन ग्रामीण करंट से झुलस गये. सभी जख्मी सुरक्षित हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों और सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पतालके साथ-साथ शहर के निजी अस्पताल और विद्यापतिनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायलों में धनेवर शर्मा के पुत्र अमलेश कुमार (18), वालो शर्मा पुत्र मुन्ना शर्मा (23), जगदीश ठाकुर के पुत्र दीपक शर्मा (25), राम कुमार शर्मा के पुत्र विवेक कुमार (19), सत्यनारायण शर्म के पुत्र पप्पू शर्मा (25), जगदीश ठाकुर के पुत्र नरेश ठाकुर (28), छोटन पासवान के पुत्र विसुंदेव पासवान (29), रणजीत कुमार के पुत्र सोनू कुमार (10) सहित अन्य ग्रामीण और बिजली विभाग के मिस्त्री और कर्मी शामिल हैं.