वैशाली के पातेपुर कोठिया पुल के निकट की घटना
गंभीर रूप से घायल दो युवकों की हालत नाजुक
ताजपुर : सीमावर्ती वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के कोठिया पुल के निकट शुक्रवार की देर रात ट्रक और आल्टो कार की सीधी टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को उपचार के लिए ताजपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी.
मृतक की पहचान ताजपुर थाना के हरिशंकरपुर बघौनी निवासी रामधीन महतो के पुत्र रंजीत महतो के रूप में की गयी है. वहीं घटना में गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों की पहचान हरिशंकरपुर बघौनी निवासी पंकज कुमार एवं मुकेश मांझी के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.
घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सिरसिया गांव के पास सड़क पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया. लगभग चार घंटे तक जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. सूचना मिलते ही मुखिया पति भोला बिहारी, थानाध्यक्ष एवं सीओ प्रकाश कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाने में सफलता हासिल की. इसके बाद वापस इस पथ पर आवागमन शुरू हुए.
सीओ ने आपदा राहत कोष से चार लाख का अनुदान देने का आश्वासन दिया. मुखिया ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत नगद राशि प्रदान की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक अपने आल्टो कार से मालपुर जा रहे थे. इसी बीच बहुआरा के पास सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा. पातेपुर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.