समस्तीपुर रेल मंडल में 16 से 30 सितंबर तक मनाया जायेगा स्वच्छता पखवाड़ा

स्टेशन, रेलवे कॉलोनी व ट्रेनों में चलेगा अभियान समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों व ट्रेनों को स्वच्छ बनाये रखने के लिये अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. अगामी 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में इस अभियान की शुरुआत की जायेगी. जो की 30 सितंबर को समाप्त होगा. 15 दिनों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 12:27 AM

स्टेशन, रेलवे कॉलोनी व ट्रेनों में चलेगा अभियान

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों व ट्रेनों को स्वच्छ बनाये रखने के लिये अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. अगामी 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में इस अभियान की शुरुआत की जायेगी. जो की 30 सितंबर को समाप्त होगा. 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रेल मंडल के सभी स्टेशन भाग लेंगे.
स्टेशनों के अलावा रेलवे कॉलोनी, ट्रेनों, आइआरसीटीसी के फूड यूनिट व यार्ड में इस अभियान को चलाया जायेगा. इस बावत जानकारी देते हुए पर्यावरण विभाग की ओर से इएनएचएम राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान में आम लोगों को भी शामिल किया जायेगा.
जिससे लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया जा सके. इस पखवाड़ा में सभी दिन अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्टेशनों पर प्रभातफेरी निकाली जायेगी. साथ ही लोगों को साफ व स्वच्छ स्टेशन बनाये जाने को लेकर उत्साहित भी किया जायेगा. कॉलोनी में रह रहे लोगों को अपने घरों को साफ व स्वच्छ बनाये रखने की जानकारी दी जायेगी. इस आधार पर बेहतर कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. बताते चलें कि विगत साल भी रेलवे की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया था. जिसमें स्टेशनों के अलावा, स्कूली बच्चों व यात्रियों ने भी भाग लिया था.
स्टेशन का खुला टेंडर
समस्तीपुर स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था के लिये टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.26 जुलाई को समस्तीपुर जंक्शन पर साफ-सफाई के लिये नये संवेदक के चयन की प्रक्रिया शुरू की गयी. जिसमें आधा दर्जन से अधिक संवेदकों ने भाग लिया था.

Next Article

Exit mobile version