दमन में हुए दुष्कर्म में पुलिस ने कर्पूरीग्राम से आरोपी को पकड़ा
समस्तीपुर : दमन में हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने कर्पूरी ग्राम से गिरफ्तार किया है. सोमवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पकड़े गए युवक को दमन पुलिस के हवाले कर दिया. दमन की पुलिस युवक को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ दमन दीप ले गई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम […]
समस्तीपुर : दमन में हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने कर्पूरी ग्राम से गिरफ्तार किया है. सोमवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पकड़े गए युवक को दमन पुलिस के हवाले कर दिया. दमन की पुलिस युवक को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ दमन दीप ले गई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया कि दमन दीप में जनवरी 2019 में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी.
इस घटना को लेकर नाबालिग के बयान पर दमन दीप के कोरैया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें मुफस्सिल थाना के कर्पूरीग्राम निवासी सुकन पासवान के पुत्र सुनील कुमार पासवान को आरोपीत किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूर्व में भी दमन पुलिस दो बार समस्तीपुर आ चुकी है लेकिन उस समय उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था.
पुलिस का बताना है कि आरोपी दमन में ही मजदूरी किया करता था. जहां उसके विरुद्ध उसके ही एक संबंधी ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. रविवार की रात गस्ती के दौरान थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कर्पूरीग्राम स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद इसकी सूचना दमन पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमन पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली गयी.