तराई और मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना

विशेषज्ञों ने दी धान व अरहर की बोआई संपन्न करने की सलाह... सामान्य के आसपास चल रहा तापमान समस्तीपुर : अगले तीन-चार दिनों तक मानसून थोड़ा कमजोर रह सकता है. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. अगले तीन-चार दिनों तक वर्षा की सक्रियता में कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 12:24 AM

विशेषज्ञों ने दी धान व अरहर की बोआई संपन्न करने की सलाह

सामान्य के आसपास चल रहा तापमान
समस्तीपुर : अगले तीन-चार दिनों तक मानसून थोड़ा कमजोर रह सकता है. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. अगले तीन-चार दिनों तक वर्षा की सक्रियता में कमी रहेगी. वैसे तराई व मैदानी इलाकों में छिटपुट वर्षा की संभावना प्रतीत हो रही है. यह आकलन है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का.
नोडल पदाधिकारी डा. ए. सत्तार ने आगामी चार अगस्त तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. औसतन 10 से 15 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.
मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने धान की रोपाई जल्द समाप्त करने का सुझाव दिया है. ऊंचास जमीन में अरहर की बुआई समाप्त करने की नसीहत दी है. खरीफ मक्का की फसल में कीट-व्याधियों एवं फफूंदीधब्बों की निगरानी करते रहने का सुझाव दिया है.
बता दें कि मंगलवार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा है. यह सामान्य के बराबर है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.