खजुरी में 60 लोग डायरिया की चपेट में
कल्याणपुर : प्रखंड के खजुरी गांव में डायरिया ने पांव पसार दिया है. इस रोग की चपेट में आये दो टोलों के करीब 65 लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर जारी है. सूचना मिलने के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य प्रशासन ने पीएचसी से डॉक्टरों की एक टीम प्रभावित गांव के लिए भेजी गयी है. […]
कल्याणपुर : प्रखंड के खजुरी गांव में डायरिया ने पांव पसार दिया है. इस रोग की चपेट में आये दो टोलों के करीब 65 लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर जारी है. सूचना मिलने के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य प्रशासन ने पीएचसी से डॉक्टरों की एक टीम प्रभावित गांव के लिए भेजी गयी है. जिसके माध्यम से भी बीमार लोगों को दवाएं उपलब्ध करायी जा रही है.
सर्वाधिक खराब स्थिति खजुरी पासवान टोला की है. यहां की सुमित्रा देवी, हेमलता कुमारी, रोशन कुमार पासवान, सरिता कुमारी, रेणु देवी, आशा देवी, आंचल कुमारी, रीना कुमारी, लखिन्द्र पासवान, हीरा पासवान, पप्पू पासवान, देवेंद्र पासवान, रामचंद्र पासवान की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इन सभी बीमारों का इलाज पीएचसी कल्याणपुर के डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है. टीम में डॉ. इमरान, फार्मासिस्ट नीतीश कुमार के साथ-साथ एएनएम हेमलता देवी व रीता कुमारी को विभाग की ओर से डायरिया प्रभावित गांव खजुरी में ही कैंप करने का निर्देश दिया गया है.
पीएचसी प्रभारी डा. बीके ठाकुर का बताना है कि गंदगी के कारण रोग का प्रकोप मरीजों में देखा गया है. खानपान के रखरखाव के कारण भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे गांव में स्वच्छता को लेकर जागरूकता चलाने के लिए स्थानीय मुखिया से भी मदद ली जा रही है.