समस्तीपुर : भादोघाट गांव में नशापान करने पर लगेगा 51 हजार जुर्माना

वारिसनगर (समस्तीपुर) : प्रखंड के सबसे पिछड़े व सुदूर इलाके में बसी वसंतपुर रमणी पंचायत के भादोघाट गांव के लोगों ने अपने गांव को पूरी तरह नशापान मुक्त बनाने का बिगुल फूंक दिया है. गांव में रहने वाला कोई भी व्यक्ति नशापान और नशीले पदार्थ बेचने और खरीदने का काम नहीं करेगा. रविवार को ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 5:38 AM

वारिसनगर (समस्तीपुर) : प्रखंड के सबसे पिछड़े व सुदूर इलाके में बसी वसंतपुर रमणी पंचायत के भादोघाट गांव के लोगों ने अपने गांव को पूरी तरह नशापान मुक्त बनाने का बिगुल फूंक दिया है.

गांव में रहने वाला कोई भी व्यक्ति नशापान और नशीले पदार्थ बेचने और खरीदने का काम नहीं करेगा. रविवार को ग्रामीणों ने इसके लिए एक सभा बुलायी. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. सबों ने एक स्वर से पूरे गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया. ग्रामीणों ने इस अवसर पर किसी प्रकार का नशापान नहीं करने का भी संकल्प लिया. खासकर युवा पीढ़ी को किसी प्रकार का नशापान नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. सामाजिक स्तर पर इस पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अर्थदंड का भी प्रावधान किया गया है.

ग्रामीण गोलबंद, नहीं होने देंगे नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री

ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि गांव का कोई भी व्यक्ति नशापान करते, नशे की हालत में और नशीली वस्तुओं की खरीद-बिक्री करते पकड़ा जाता है, तो उससे 51 हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. इतना ही नहीं नशापान करने वाले और नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री करने वाले को पुलिस के हवाले भी किया जायेगा. ग्रामीणों की सभा में लिये गये इस निर्णय की चर्चा आसपास के क्षेत्र में भी खूब हो रही है. गांव को नशामुक्त बनाने के मुद्दे पर गोलबंद ग्रामीणों ने किसी भी सूरत में गांव में किसी को भी नशे का सेवन नहीं करने देने, गांव में किसी भी दुकान में पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा सहित किसी प्रकार की नशीली वस्तु की बिक्री नहीं होने देने का भी निर्णय लिया.

शराब की बिक्री पर सामूक रूप से चौकसी बरतेंगे ग्रामीण

ग्रामीण गांव में देसी और अंग्रेजी शराब की बिक्री पर भी सामूहिक रूप से चौकसी करेंगे. गांव के अंदर कहीं भी देसी और अंग्रेजी शराब बिकने की बात सामने आयेगी, तो तुरंत पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार कराया जायेगा. इतना ही नहीं, गांव में किसी भी त्योहार या कार्यक्रम पर डीजे साउंड नहीं बजाया जायेगा. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से इस पर रोक लगाने का निर्णय लिया. सभा को सुरेश चौधरी, शशिरंजन चौधरी, जयराम चौधरी, रामाशीष राय, विपिन राय, बबलू राय, अमरजीत चौधरी, राकेश कुमार, अंबिका चौधरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने संबोधित किया. रविवार की दोपहर आयोजित सभा की अध्यक्षता समाजसेवी शंकर चौधरी ने की. संचालन विक्रम चौधरी ने किया.

Next Article

Exit mobile version