किसान के घर से नकदी समेत 20 लाख के जेवरात की चोरी

वारदात : सो रहे घरवालों को कमरे के अंदर कर दिया कैद पूसा :वैनी ओपी के रेपुरा गांव में रविवार की रात चोरों ने किसान के घर से नकदी समेत करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 12:42 AM

वारदात : सो रहे घरवालों को कमरे के अंदर कर दिया कैद

पूसा :वैनी ओपी के रेपुरा गांव में रविवार की रात चोरों ने किसान के घर से नकदी समेत करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाबत पीड़ित किसान दिनेश ठाकुर का बताना है कि अन्य दिनों की भांति ही रविवार की रात करीब 11 बजे घर के सभी सदस्य अपने कमरे में सोने के लिए चले गये.
रात करीब 2.30 बजे विवेक अपने बच्चे को शौच कराने के लिए उठे तो दरवाजा बाहर की तरफ से बंद था. थोड़ा जोर लगाने पर दरवाजा खुल गया. इसके बाद वह बच्चे को शौच कराकर वापस अपने कमरे में सोने के लिए चले गये.
सोमवार की अहले सुबह जब घर के सदस्य जगे तो उन्हें अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. किसी तरह दरवाजा खोल कर बाहर निकले तो एक कमरे के अंदर बिखरे पड़े सामानों को देखकर लोगों को चोरी की घटना का अहसास हुआ. गृहस्वामी के मुताबिक चोरों ने उसी कमरे को निशाना बनाया जिसमें कीमती आभूषण, नकदी व कपड़े रखे थे.
चोर कमरे का ताला काट कर अंदर प्रवेश कर गये. फिर गोदरेज का लॉक तोड़ कर उसके अंदर रखे 80 हजार रुपये नकद व करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. चोर 22 कीमती साड़ी व अन्य कपड़े भी चुरा ले गये हैं.
गृहस्वामी का बताना है कि चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर गये. घटना को अंजाम देने के बाद पीछे का दरवाजा खोल कर चले गये. घटना की सूचना पर पहुंचे वैनी ओपी अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने पुलिस वालों के साथ मौका ए वारदात की जांच-पड़ताल की. परंतु अन्य घटनाओं की तर्ज पर कुछ हाथ नहीं आया. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version